पालतू मवेशियों को आवारा कुत्ते बना रहे निशाना

Jul 5, 2025 - 23:03
 0  9
पालतू मवेशियों को आवारा कुत्ते बना रहे निशाना

उमरिया।  मानपुर तहसील के ग्राम मझगवां निमहाईहार में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल ही में दर्जनों कुत्तों के एक झुंड ने सात मवेशियों के कान व गले बुरी तरह नोच डाले, जबकि तीन नन्हे बछड़ों को मौत के घाट उतार दिया। यह घटना क्षेत्र में दहशत का कारण बन गई है। ग्रामवासियों का कहना है कि कुत्तों का यह खतरा केवल यहीं नहीं, बल्कि मझगवां, सरसवाही, खेरवा, अचला सहित अन्य इलाकों में भी लगातार देखा जा रहा है। अब तक करीब 50 से अधिक मवेशी इन आवारा कुत्तों का शिकार हो चुके हैं।

          ग्रामीणों ने बताया कि पिछले साल भी कई देशी दुधारू गायें, भैंसें, बकरियां व बछड़े इन हमलों में मारे गए थे, परंतु उन्हें किसी प्रकार की राहत राशि नहीं मिली। इन घटनाओं से गौसेवक व किसान बेहद चिंतित हैं। उनका कहना है कि यदि यही स्थिति रही तो गौशालाएं सूनी हो जाएंगी और पशुधन की रक्षा करना असंभव हो जाएगा। ग्रामीणों ने सोशल मीडिया व स्थानीय मीडिया के माध्यम से शासन-प्रशासन से मांग की है कि इन कुत्तों का रेस्क्यू कराया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पशुपालन और गौसेवा से जुड़ी योजनाओं का हवाला देते हुए निवेदन किया कि इन योजनाओं का लाभ तभी मिल सकेगा जब पशुधन सुरक्षित रहेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में भय का माहौल है और त्वरित कार्रवाई की जरूरत है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow