रेलवे अब ठहरेगा नहीं, दौड़ेगा, उमरिया स्टेशन बनेगा हाईटेक - महाप्रबंधक वी. तरुण प्रकाश

उमरिया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक वी. तरुण प्रकाश ने शुक्रवार को तेज़ बारिश के बीच उमरिया रेलवे स्टेशन और कटनी–बिलासपुर रेलखंड पर चल रहे तीसरी लाइन और स्टेशन विस्तारीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने 20 करोड़ की लागत से बन रहे स्टेशन को मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। प्लेटफॉर्म, ओवरब्रिज, वेटिंग एरिया, टिकट काउंटर और स्वच्छता कार्यों को तेज़ और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने आरपीएफ चौकी का उद्घाटन भी किया। रेल ठहराव पर जीएम ने कहा कि कोविड से पहले जिन ट्रेनों का ठहराव था, उनमें से अधिकांश की बहाली हो चुकी है। बाकी ट्रेनों के लिए प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा। अनूपपुर–कटनी रेलमार्ग की 11 क्रॉसिंग पर तेजी से काम जारी है, जिन्हें सुरक्षित ब्रिज या गेटिंग में बदला जाएगा। वहीं चार ओवरब्रिज के कार्यों को भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए।
जीएम के अल्प प्रवास पर बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राजेश शर्मा, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष पुष्पराज सिंह व रेलवे सलाहकार समिति सदस्य अनुज सेन और जितेंद्र गुप्ता ने भी जीएम से मुलाकात की और यात्री सुविधाओं व ट्रेनों के ठहराव की मांग रखी। जीएम ने सभी सुझावों को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता देने की बात कही। बिलासपुर डीआरएम समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक का दौरा उमरिया रेलवे के विकास की दिशा में अहम माना जा रहा है।
What's Your Reaction?






