अन्नदाताओं ने तहसीलदार को रोककर सुनाई व्यथा, खेत ले जाकर दिखाई रोग से तबाह धान की फसल, की राहत की मांग

Oct 16, 2024 - 22:45
 0  30
अन्नदाताओं ने तहसीलदार को रोककर सुनाई व्यथा, खेत ले जाकर दिखाई रोग से तबाह धान की फसल, की राहत की मांग

उमरिया। जिला के अखड़ार क्षेत्र में धान की तैयार फसल में रोग के भीषण प्रकोप से आहत अन्नदाताओं ने आज अखड़ार बस स्टैंड में बिलासपुर तहसील के तहसीलदार आशीष शर्मा को रोककर उन्हें किसानो पर आई विपदा से अवगत कराया और खेत ले जाकर तबाही का मंजर दिखाकर कलेक्टर के नाम का ज्ञापन सौंपा गया। 

          तहसीलदार ने किसानो की पीड़ा को समझते हुए उचित कार्यवाही का आश्वस्त दिया है।  गौरतलब है की अखड़ार इलाके में इन दिनों धान की तैयार खड़ी फसल में रोग के भीषण प्रकोप से अन्नदाताओं में हाहाकार मचा हुआ है, किसानो की माने तो रोग की भयावहता इतनी है की जिस खेत में भी पहुंच गया है, उसे पूरी तरह नष्ट करके छोड़ा है, बचाव के सारे प्रयास विफल होने से कई किसानो को तो एक दाने का भी आसरा नहीं बचा, यही वजह है कि किसान विपदा की इस घड़ी में सरकार से राहत की आस लगाए हुए है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow