एकजुटता और लोकतांत्रिक शक्ति का प्रतीक है अधिवक्ता समाज-जिला सत्र न्यायाधीश

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ*
उमरिया। जिला अधिवक्ता संघ उमरिया के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह शनिवार को गरिमामय माहौल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विवेक कुमार गुप्ता ने सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई और कहा कि यह नेतृत्व अधिवक्ता समाज की एकजुटता और लोकतांत्रिक शक्ति का प्रतीक है।
मेरी नहीं, अधिवक्ताओं की जीत है-पुष्पराज सिंह
नवनिर्वाचित अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि यह जीत हर उस अधिवक्ता की है जो बार और बेंच के बीच स्वस्थ संवाद और सहयोग चाहता है। मैं सभी के सुख-दुख में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा।विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मोहन डाबर ने कहा कि उमरिया बार ने हमेशा मध्यस्थता और विधिक सेवा में उदाहरण पेश किया है। यह नई टीम उस परंपरा को और मजबूत करेगी।शपथ ग्रहण उपरांत अध्यक्ष पुष्पराज सिंह,उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह छतरिया,सचिव सुखबदन महोबिया,सह सचिव राजीव सिंह बघेल,कोषाध्यक्ष रामकृष्ण उपाध्याय,पुस्तकालय प्रभारी मणि यादव सभी पदाधिकारियों ने बार और बेंच के बीच समन्वय, न्यायालयीन कार्यों के सुचारु संचालन, और अधिवक्ता हितों की रक्षा का संकल्प लिया।
दिखी अभूतपूर्व एकजुटता
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष दिनेश त्रिपाठी, सीपी तिवारी, राजन खंडेलवाल, सुषमा गुप्ता, राकेश भदौरिया, रमाकांत त्रिपाठी, सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने भाग लिया। सभी ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं।जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार यादव एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी दिनेश रजक ने औपचारिक घोषणा की।कार्यक्रम का संचालन पूर्व सचिव राजाराम हिरवानी ने किया एवं आभार पूर्व सचिव श्री विजय ने व्यक्त किया। यह समारोह न केवल मजबूत नेतृत्व का प्रतीक रहा, बल्कि उमरिया बार की संगठित शक्ति और उसकी गरिमा का भी सशक्त प्रदर्शन बना।
What's Your Reaction?






