गोप क्षेत्र में जमीन धंसी, रिहायशी इलाके में दहशत

उमरिया। नोरोज़ाबाद थाना अंतर्गत गोप क्षेत्र में स्थित एक बंद खदान के ऊपर बने रिहायशी मकान के आंगन में अचानक कई फुट जमीन धंसकने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना मंगलवार देर शाम वार्ड क्रमांक 5 निवासी चमरू बैगा के घर पर घटी, जहां परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए। हालांकि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन गड्ढे की गहराई और जमीन धंसकने की तेज आवाज से आसपास के लोग दहशत में आ गए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इतनी गहराई तक जमीन का धंसना पहले कभी नहीं देखा गया, लोगों को अब अपने घरों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता सता रही है।
इस हादसे ने फिर एक बार यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या बंद खदानों के ऊपर बसे इलाकों की जमीन सुरक्षित है? क्या भौगोलिक व तकनीकी जांच कोल प्रबंधन या प्रशासन द्वारा समय पर की जा रही है?
स्थानीय निवासियों का कहना है कि कोल प्रबंधन की ओर से पूर्व में ऐसे क्षेत्रों को खाली करने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन गरीब परिवारों के पास अपने घर छोड़ने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। मजबूरी में लोग जान का जोखिम उठाकर अब भी ऐसे संवेदनशील इलाकों में रह रहे हैं।
गौरतलब है कि इसी तरह की घटनाएं जिले के पाली, नोरोज़ाबाद और उमरिया के अन्य हिस्सों में भी पूर्व में घट चुकी हैं। संयोगवश अभी तक किसी बड़ी जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन खतरा गहराता जा रहा है।अब यह प्रशासन और कोल प्रबंधन की जिम्मेदारी बनती है कि वह त्वरित भू-वैज्ञानिक जांच कराकर ऐसे इलाकों को चिन्हित करे और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर त्वरित बसाने की पहल करे।
What's Your Reaction?






