सड़क निर्माण कार्य में खुलेआम की जा रही धांधली, कमीशन के जुगाड में लगे जिम्मेदार

Oct 8, 2023 - 12:15
 0  7
सड़क निर्माण कार्य में खुलेआम की जा रही धांधली, कमीशन के जुगाड में लगे जिम्मेदार

उमरिया।  मानपुर विधानसभा मुख्यालय नगरपरिषद अंतर्गत वार्ड क्रमांक 3 ग्राम सिगुड़ी स्थित सुसाईटी से राजेश पटेल के घर तक में इन दिनों लाखों रुपए की कीमत से बाहरी ठेकेदार द्वारा सीसी सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसमे देखा जाय तो ठेकेदार द्वारा खुलेआम धांधली की जा रही है वहीं स्थानीय जनों की माने तो उनके द्वारा गुणवत्ता विहीन निर्माणाधीन सीसी सड़क निर्माण कार्य में किए जा रहे भ्रष्टाचार पर कार्यवाही हेतु नगरपरिषद के जिम्मेदारों को कई बार सूचना दी गई लेकिन जिम्मेदारों द्वारा कार्यवाही की बात दो दूर मौका मुआयना करने तक नही पहुंच सके जिससे कयास लगाए जा रहे हैं की कहीं न कहीं ठेकेदार और नगरपरिषद के जिम्मेदारों द्वारा सांठ गांठ कर सड़क निर्माण कार्य में धांधली की जा रही है जो इन दिनों क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है

नकली सीमेंट का किया जा रहा उपयोग

          लगातार मिल रही शिकायत पर स्थानीय पत्रकारों द्वारा मौका निरीक्षण के उपरांत देखा गया की निर्माणाधीन सड़क निर्माण में सफेद कलर की बोरी में रखी गई नकली सीमेंट का धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है मजदूरों से पूंछने पर बताया गया की ठेकेदार का जो आदेश हमे मिला है हम उसी तरह काम कर रहे है वहीं जानकारी इकट्ठा करने पर बस्ती वालों ने बताया की जब से सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है तब से अभी तक नगरपरिषद कार्यालय से एक भी जिम्मेदार सड़क निर्माण कार्य देखने नही आया जिससे साफ तौर पर समझा जा सकता है की नगरपरिषद के जिम्मेदार और ठेकेदार सब के सब इस सड़क निर्माण कार्य में खुलेआम किए जा रहे भ्रष्टाचार पर मिले हुए हैं।

          जिला कलेक्टर से जनपेक्षा है की संबंधित सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा खुलेआम की जा रही अनियमितता को गंभीरता से लेते हुए समय रहते मौका मुआयना कर संबंधित ठेकेदार एवं उसका साथ दे रहे नगर परिषद के जिम्मेदारों के प्रति कानूनी कार्यवाही की जाए ताकि बस्ती में बनने वाली सड़क गुणवत्ता युक्त सुसज्जित तरीके से बन सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow