जंगल मे मिट्टी का उत्खनन कर रही जेसीबी जपत, मौके से फरार हो रहे अपराधी को पकड़ने में विभाग की बोलेरो क्षतिग्रस्त
उमरिया। कौड़ियां से दूर वन क्षेत्र में मिट्टी का उत्खनन कर रही जेसीबी मशीन को वन अमले ने जप्त किया है, इस मामले में वन अमले के कार्यवाही के दौरान जेसीबी ऑपरेटर मौके से फरार होने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान जेसीबी ऑपरेटर ग्राम कौड़ियां के रिहायशी क्षेत्र में बेख़ौफ़ जेसीबी दौड़ा रहा था।संजोग से इस दौरान कोई घटना नही घटी, हालांकि बाद में जेसीबी विभाग की बोलेरो से टकरा गई और बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है, बाद में ऑपरेटर भी मौके से फरार बताया जा रहा है।
सूत्रों की माने तो जेसीबी में अंकित रजिस्टर्ड नम्बर के हिसाब से जेसीबी जबलपुर की बताई जा रही है। उक्त पूरी कार्यवाही वन विभाग रेंजर रवि पांडेय की अगुवाई में (रेगुलर और वन विकास निगम) के टीम द्वारा की गई है। फिलहाल जेसीबी मशीन को वन विकास निगम के अधिकारी जपत कर दूसरे जेसीबी ऑपरेटर की मदद से मुख्य कार्यालय उमरिया ला रहे है। इस पूरे घटना की जानकारी चंदिया पुलिस को भी दी गई है।
What's Your Reaction?