हमारा संकल्प अटल है, नगर का नया बस स्टैंड होगा सिगुड़ी मोड़ में

नगर परिषद मानपुर के पार्षदों ने अनुविभागीय अधिकारी को सौपा ज्ञापन
उमरिया /मानपुर। मामला नगर परिषद मानपुर का है जहां पर नगर परिषद मानपुर के पार्षदों द्वारा 24/08/2024 को आवेदन पत्र देकर मांग की गई थी कि नगर में बनने वाला नया बस स्टैंड का स्थान परिवर्तन किया जाए परिषद की बैठक 7 दिवस के अंदर कराएं एवं निम्न तथ्य को एजेंडा में शामिल करें।
नगर परिषद मानपुर की पार्षद श्रीमती खुशबू गुप्ता द्वारा मौखिक रूप से तहसीलदार महोदय को जानकारी दी गई कि आज दिनांक तक उक्त आवेदन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई और यह भी कहा कि परिषद की आगामी बैठक 03/09/2025 को है परिषद की बैठक में दिए गए पूर्व पत्र 24/08/2024 जिसमें 12 पार्षदों की सहमति थी, उसमें कार्यवाही करने की कृपा करें । जनप्रतिनिधि की आवाज को दबाने का प्रयास मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा किया जा रहा है।
आज की सामान्य बैठक में मुख्य रूप से कुलदीप गुप्ता, नगर परिषद मानपुर के पार्षद श्रीमती खुशबू गुप्ता, पार्षद अतुल तिवारी, पार्षद संतलाल चौधरी, पार्षद शिवराम शुक्ला, नगर परिषद मानपुर उपाध्यक्ष प्रतिनिधि ज्ञान प्रकाश पटेल, पार्षद प्रतिनिधि प्रदीप प्रजापति, पार्षद प्रतिनिधि अनेक लाल बैगा, ग्राम पंचायत पटेहरा के सरपंच अजय सिंह, माला सरपंच जमुना बैगा, पतौर सरपंच राम पाल सिंह के साथ सैकड़ों की संख्या में युवा साथी, गणमान्य नागरिक, किसान, पत्रकार उपस्थिति रहें।
आज की इस बैठक का आभार कुलदीप गुप्ता द्वारा व्यक्त किया गया और धन्यवाद किया गया है कि आज की इस सामान्य बैठक में समस्त पार्षद,पत्रकार, सुरक्षा की दृष्टिकोण से थाना प्रभारी मुकेश मर्सकोले समस्त पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे। उमरिया से आए हुए विभागीय अधिकारी भी अपना अमूल्य समय दिए उसके लिए सभी का बहुत बहुत धन्यवाद व्यक्त किया गया।
What's Your Reaction?






