नये बस स्टैंड की मांग तेज, सिगुड़ी मोड़ पर विशाल जनसभा

Sep 1, 2025 - 22:06
 0  67
नये बस स्टैंड की मांग तेज, सिगुड़ी मोड़ पर विशाल जनसभा

उमरिया/मानपुर । मानपुर में स्थायी बस स्टैंड के निर्माण की मांग अब ज़ोर पकड़ चुकी है। लंबे इंतजार और उपेक्षा से त्रस्त स्थानीय लोगों ने 31 अगस्त 2025 को सिगुड़ी मोड़ पर विशाल जनसभा कर शासन-प्रशासन से शीघ्र निर्णय लेने की अपील की।

          ग्रामीणों का कहना है कि मानपुर क्षेत्र की 90% जनता बस स्टैंड निर्माण के लिए सिगुड़ी मोड़ को ही उपयुक्त स्थान मानती है। इसके लिए नगर परिषद मानपुर के 12 पार्षदों ने पहले ही 24 अगस्त 2024 को आवेदन पत्र देकर नया बस स्टैंड सिगुड़ी मोड़ पर बनाने की मांग की थी, लेकिन अब तक प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। 

परिषद बैठक में बनेगा अहम मुद्दा

          जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा पार्षदों की आवाज को अनसुना किया जा रहा है। वहीं आगामी 03 सितम्बर 2025 को नगर परिषद की बैठक में यह मुद्दा प्रमुख एजेंडे के रूप में उठाया जाएगा।

विकास बनाम उपेक्षा का सवाल

          सभा में वक्ताओं ने कहा कि मानपुर तहसील, ब्लॉक स्तर के अधिकांश कार्यालय, सरकारी भवन और बाज़ार खुटार क्षेत्र में ही स्थापित कर दिए गए हैं। इससे अन्य इलाकों का संतुलित विकास प्रभावित हो रहा है। लोगों ने सवाल उठाया कि “क्या चौतरफा विकास का अर्थ केवल खुटार तक सीमित है?”

भूमि संबंधी तर्क

          वरिष्ठ नागरिकों ने बताया कि सिगुड़ी मोड़ पर लगभग 20 एकड़ सरकारी भूमि उपलब्ध है। वन विभाग द्वारा सीमांकन में तकनीकी तौर पर इसे वनभूमि दर्शाया गया, लेकिन यह तथ्य वास्तविकता से मेल नहीं खाता। लोगों का कहना है कि जब बड़े सरकारी भवन और कार्यालय जंगल क्षेत्र के बीच बन सकते हैं, तो सार्वजनिक हित में बस स्टैंड के लिए एक हेक्टेयर भूमि का प्रावधान करना असंभव नहीं है।

जनप्रतिनिधियों व नागरिकों की मौजूदगी

          सभा की अध्यक्षता नगर परिषद मानपुर की पार्षद खुशबू गुप्ता ने की। इस मौके पर पार्षद अतुल तिवारी, संतलाल चौधरी, शिवराम शुक्ला, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि ज्ञान प्रकाश पटेल, पार्षद प्रतिनिधि प्रदीप प्रजापति, अनेक लाल बैगा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बालक दास पटेल ,ग्राम पंचायत पटेहरा सरपंच अजय सिंह, माला सरपंच जमुना बैगा, पतौर सरपंच रामपाल सिंह, समेत सैकड़ों की संख्या में युवा, किसान, नागरिक, पत्रकार एवं पुलिस प्रशासन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभा में एक स्वर से यह मांग उठी कि सरकार सिगुड़ी मोड़ पर स्थायी बस स्टैंड की घोषणा कर शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ करे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow