अनु जाति महिला का करीब छह साल से कर रहा था दैहिक शोषण, प्रकरण दर्ज

Mar 28, 2023 - 09:40
 0  89
अनु जाति महिला का करीब छह साल से कर रहा था दैहिक शोषण, प्रकरण दर्ज

उमरिया।  पति की मृत्यु के बाद से लगातार विवाह आदि का प्रलोभन देकर पीड़िता का दैहिक शोषण कर रहा था, बाद में जब पीड़िता ने विवाह की बात कही,तो युवक मुकर गया,और जान से मारने की धमकी देने लगा,जिसके बाद दहशत में आई पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत सम्बंधित कोतवाली थाने में की है।  पुलिस ने इस संवेदनशील मामले में आरोपी युवक के विरुद्ध अपराध क्रम 145/23 धारा 376 (2) एन,506 ताही के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।

          इस संवेदनशील मामले में बताया जाता है कि किन्ही कारणों से क़ई वर्ष पहले पीड़ित युवती के पति की मृत्यु हो गई थी,बाद में आरोपी युवक सम्पर्क में आया और विवाह आदि का प्रलोभन देकर बच्चों को अपना नाम देने की बात कही,जिससे विधवा हो चुकी पीड़िता आरोपी के झांसे में आ गई,पीड़िता के शिकायत प्रपत्र की माने तो वर्ष 2016 के अगस्त माह से यानी करीब 6 साल से लगातार अनुसूचित जाति पीड़िता का आरोपी युवक दैहिक शोषण करता रहा,बाद में विवाह से भी पल्ला झाड़ लिया।

  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow