रौनक कर रहे हैं जिले का नाम रोशन

Dec 24, 2024 - 10:38
 0  54
रौनक कर रहे हैं जिले का नाम रोशन

प्री-नेशनल में शानदार प्रदर्शन के बाद बारी नेशनल की

उमरिया। जिले के प्रतिष्ठित व्यवसायी और समाजसेवी विनोद आहूजा के सुपुत्र रौनक आहूजा कल दिनाँक 24 दिसबंर को देश की राजधानी दिल्ली में होने जा रहे 67 वे राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियन प्रतियोगिता में भाग लेंगे।  इसके पूर्व बीते माह उन्होंने चेन्नई में हुए प्री - नेशनल में शानदार प्रदर्शन पर अपने परिवार और जिले को गौरान्वित करते हुए नेशनल में जगह बनाई है।

          रौनक आहूजा देश के बहूप्रतिष्ठित और टॉप स्कूल सिंधिया स्कूल ग्वालियर में शिक्षारत हैं, जँहा उन्होंने बीते वर्ष हुए स्कूल के वार्षिकोत्सव में टीम के साथ देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के समक्ष भी अपनी अन्य प्रतिभा का प्रदर्शन कर प्रशंसा हासिल की थी ऐसे ही सुखद और गौरान्वित करने वाले क्षणो के लिए एक बार पुनः रौनक आहूजा अपने पिता विनोद आहूजा के साथ समाज और जिले भर की शुभकामनाओं को सहेजे दिल्ली रवाना हुए हैं। रौनक कल सुबह 67 वे नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow