बहनों से ई केवाईसी के नाम पर लिए जा रहे थे पैसे,एसडीएम ने दुकान किया सील

Mar 22, 2023 - 11:11
 0  91
बहनों से ई केवाईसी के नाम पर लिए जा रहे थे पैसे,एसडीएम ने दुकान किया सील

उमरिया।  बहनों से ई केवाईसी के नाम पर मानपुर स्टेट बैंक के सामने स्थित कियोस्क संचालक पैसे की डिमांड कर रहा था,जिसकी शिकायत पर कलेक्टर केडी त्रिपाठी के निर्देश में एसडीएम नेहा सोनी ने दुकान निरीक्षण उपरांत दुकान सील किया है।बताया जाता है कि कियोस्क संचालक ई केवाईसी करने पहुंच रही बहनों से अनैतिक रूप से 30 रुपये की डिमांड कर रहा था,जिसकी शिकायत सोशल मीडिया के माध्यम से कलेक्टर को की गई थी,जिसके बाद दुकान सील करने कार्यवाही की गई है।

          विदित हो कि पिछले हफ्ते कलेक्टर ने जिले के सभी कियोस्क संचालकों की लगातार दो दिन बैठक ली थी,जिसमे सभी कियोस्क संचालकों को योजना सम्बन्ध में ज़रूरी जानकारी देते हुए स्पष्ट निर्देश दिए थे कि मु.ला.बहना योजना में ई केवाईसी के नाम पर किसी तरह की राशि न ली जाए,परन्तु उक्त कियोस्क संचालक ने राशि की डिमांड की, जिसके बाद वैधानिक कार्यवाही की गई है।

           उल्लेखनीय है कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रही मु.लाडली बहना योजना में 14 मार्च से बहने ई केवाईसी को लेकर संजीदा है,कियोस्क में बहनों की भारी भीड़ है,कियोस्क संचालक इसी का फायदा उठाकर अनर्गल राशि की डिमांड करते है।ई केवाईसी उपरांत योजना का लाभ लेने बहने 25 मार्च से आवेदन करेंगी।
  
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow