उमरिया को नंबर वन बनाने हम कृत संकल्पित हैं -  रश्मि सिंह, स्वच्छता की पाठशाला कार्यक्रम संपन्न

Mar 22, 2023 - 11:20
 0  41
उमरिया को नंबर वन बनाने हम कृत संकल्पित हैं -  रश्मि सिंह,   स्वच्छता की पाठशाला कार्यक्रम संपन्न

उमरिया।   हमने उमरिया को स्वच्छता में नंबर वन बनाने का संकल्प लिया है इस संकल्प को पूरा करने का भार आपके मजबूत कंधों पर है नगर की सफाई में निरंतर सुधार हो रहा है परंतु अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है आपके गुणवत्ता में सुधार के लिए जिन जिन संसाधनों की आवश्यकता है उन्हें हम पूरा करने का प्रयास गंभीरता से कर रहे हैं हमें आपकी समस्याओं की भी पूरी चिंता है और उसके निदान में हम तत्पर हैं।  निकाय के स्वच्छता की बागडोर सीधे आपके हाथों में है निकाय को प्रथम पायदान पर लाने में आपके द्वारा किए गए कार्य से उमरिया गर्व की अनुभूति कर सकता है।
          मेरा नगर के सम्मानीय व्यापारियों से भी अनुरोध है कि कचरा सार्वजनिक स्थान पर ना डालें निकाय द्वारा डोर टू डोर कलेक्शन के लिए जाने वाले वाहनों में कचरा डालें और नगर को साफ स्वच्छ एवं सुंदर रखने में नगर पालिका परिषद उमरिया का सहयोग करें स्वच्छता मित्रों से अपील है कि सड़क एवं नाली की सफाई सही तरीके से करें कचरा नालियों में ना डालें कचरे में आग ना लगाएं और जगह-जगह कचरे का ढेर न लगाएं संकल्प को पूरा करने के लिएआपकी एवं नगर के नागरिकों की भूमिका और सहयोग आवश्यक है।
          उक्त बातें सामुदायिक भवन उमरिया में सोमवार को आयोजित स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) मध्य प्रदेश अंतर्गत नगर पालिका उमरिया द्वारा सफाई कर्मियों के प्रशिक्षण हेतु आयोजित क्षमता वर्धन कार्यशाला स्वच्छता की पाठशाला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह जी ने कहा।
          कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया  मुख्य  नगरपालिका अधिकारी ज्योति सिंह ने सामुदायिक भवन के सभागार में उपस्थित सफाई मित्रों को प्रशिक्षित करते हुए सम्बोधित किया आपने रसोई के कचरे फल के छिलके सड़े हुए फल व सब्जी बचा हुआ भोजन अंडे के छिलके चाय बैग आदि गीले कचरे को हरे रंग के डस्टबिन में एवं प्लास्टिक की बोतलें कागज कप प्लेट अखबार कार्ड बोर्ड के डिब्बे पुराने कपड़े शौचालय की सफाई में आने वाले ब्रश प्रयुक्त गंदे फर्स्ट मैट अदि गीले कचरे को नीले रंग के डस्टबिन में डालने का प्रशिक्षण दिया अपने कार्य के समय इन बातों से नागरिकों को भी जागरूक करने प्रशिक्षित सफाई मित्रों को कहा।
          कार्यक्रम को नगर पालिका उपाध्यक्ष अमृत लाल यादव पार्षद अवधेश राय ने भी संबोधित करते हुए उमरिया शहर को स्वच्छ और सुंदर कैसे बनाया जाए उन बातों पर प्रकाश डाला वहीं व्यापारी संघ के अध्यक्ष रतन खंडेलवाल ने शहर को साफ सुथरा रखने में निकाय का भरपूर सहयोग करने की बात कही।
          सफाई कार्य में उत्कृष्ट सेवा देने वाले सफाई कर्मी बबलू, बबीता, चालक रोशन यादव, नंदू, संजय सखिया, शोभा संतोष, माया पंकज, राकेश रामचरण, सुनीता मनोज, चंद्र कली को नपा अध्यक्ष श्रीमती सिंह के कर कमलों द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में पार्षद त्रिभुवन प्रताप सिंह, पार्षद नासिर अंसारी, पार्षद संजय पांडे, पार्षद सुरेश रैदास,पार्षद अयोध्या अशोक गोटिया, पार्षद फरीदा खान, फाहिमा नाज, पार्षद नीतू पार्षद अनिता सोनी स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे, इंजीनियर देव कुमार गुप्ता, हरीश कांत, तरुण , प्रशांत, संतोष, सहित नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन अखिलेश सिंह के द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों को स्वल्पाहार कराया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow