जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न

Sep 16, 2025 - 23:56
 0  2
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न

आगामी त्योहारों को आपसी सौहार्द के साथ मनाने की गई अपील

उमरिया ।  कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक विजय कुमार भागवानी की उपस्थिति में कलेक्टर सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने नवदुर्गा पर्व,दशहरा तथा दीपावली का पर्व आपसी सद्भाव के साथ मनाने की अपील की ।

          बैठक में बताया गया कि नवदुर्गा पर्व 22 सितंबर से प्रारंभ होगा तथा 2 अक्टूबर विजयदशमी के दिन समापन होगा। कलेक्टर ने कहा कि पूजा पंडाल सड़कों पर नही बनाएं,इससे आवागमन बाधित होने के साथ आमजनों को भी समस्या होती है। मिट्टी से बनी दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना की जाए।पंडालों के सुरक्षा की जवाबदारी आयोजको की होगी।सभी पूजा पंडालों को एमपीईबी से अस्थाई कनेक्शन लेना अनिवार्य होगा।  नवरात्रि के दौरान आर्केस्ट्रा, गरबा के आयोजन के लिए एसडीएम से अनुमति लेनी होगी।  समिति के अध्यक्ष व सदस्यों की सूची थाना में उपलब्ध कराना अनिवार्य है।

          विजयादशमी 2 अक्टूबर के दिन जिला मुख्यालय के मंगल भवन,नया बस स्टैंड तथा बहरा धाम मंदिर में रावण के पुतले का दहन किया जाएगा । इसी दिन मंगल भवन तथा नया बस स्टैंड में सायं काल से मूर्तियों का एकत्रीकरण होगा तत्पश्चात मूर्तियों का चल समारोह प्रारंभ होगा, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए विसर्जन कुंड पहुंचेगा। चल समारोह हेतु उपयोग होने वाला वाहन सही कंडीशन का होना चाहिए। डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे वाहनों में केवल सुमधुर भक्ति गीत की बजाए जाएं।नशे की हालत में चल समारोह में चलना प्रतिबंधित रहेगा।

          कलेक्टर ने कहा कि विसर्जन कुंड बनाने से पहले स्थल का निरीक्षण कर लिया जाए तथा विसर्जन कुंड का क्षेत्रफल बडा रखा जाए।विसर्जन के समय छोटे बच्चों को दूर रखा जाए । विसर्जन स्थल पर होमगार्ड के तैराकों की ड्यूटी लगाई जाए। विसर्जन व्दार छोड़कर कुंड के चारो तरफ रस्सी बांधकर रखा जाए। विसर्जन कुंड में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाए ।

          उन्होने मुख्य नगर पालिका अधिकारी से कहा कि नगर का भ्रमण कर चिन्हित मार्गाे की साफ सफाई कराई जाए , जहां डामरीकरण की आवश्यकता हो, उसे मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं लोक निर्माण विभाग व्दारा मरम्मत की जाए।

          कलेक्टर ने मप्र विद्युत मंडल उमरिया को निर्देशित किया कि त्योहारो के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी के साथ संयुक्त भ्रमण कर जहां कहीं ट्रांसफार्मर खराब है, उसे अविलंब सुधारा जाए।नीचे लटकते तारों को व्यवस्थित किया जाए।

          बैठक में जिला शांति समिति के सदस्यों ने 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक नानवेजो की दुकानों को बंद रखने का सुझाव दिया,जिस पर कलेक्टर ने आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही। *पुलिस अधीक्षक विजय कुमार भागवानी ने जिला शांति समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि इस समिति का जिले में सौहार्दपूर्ण रूप से त्योहारों को मनाने में विशेष योगदान है अतः सभी सदस्य सक्रिय भूमिका निभाएं। इसके उपरांत उन्होंने कहा कि दीपावली पर्व के दौरान आतिशबाजी की दुकान लगाने वाले, मैन्युफैक्चरिंग तथा भंडारण करने वाले घनी बस्ती के बीच अपनी दुकान किसी भी स्थिति में संचालित नही करेंगे तथा दुकान लगाने का लाइसेंस अनिवार्य रूप से प्राप्त करेंगे।इसके साथ ही सुरक्षा के सभी उपायों का पालन करेंगे।उन्होने कहा कि किसी भी स्थिति में किसी को भी साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की अनुमति नही दी जाएगी।असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पुलिस व्दारा निरंतर रूप से नजर रखी जाएगी। उन्होने जिला होमगार्ड से कहा कि अधिक गहराई वाले स्थान जहां पर मूर्तियों का विसर्जन होता है, वहां पर तैराकों की तैनातगी की जाए।

          बैठक में संयुक्त कलेक्टर रीता डेहरिया, एसडीएम बांधवगढ कमलेश नीरज, मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह सहित जिला शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow