ईद का चांद दिखा, गले लगाकर दी बधाई

उमरिया। ईद का चांद देर शाम मगरिब के वक्त दिख गया है,जिसकी तस्दीक जामा मस्जिद इमाम मौलाना साकिर हलीमी साहब व गौसिया मस्ज़िद इमाम मौलाना मारूफ रज़ा साहब ने की है।चांद दिखते ही मुस्लिम भाईयों में खास खुशी देखी गई,खास तौर से युवाओं और बच्चों में खास उत्साह दिखा। उर्दू माह रमज़ान में पूरे महीने रोज़े रखने के बाद ईद मनाई जाती है।इस पर्व को मुस्लिम धर्मावलम्बी बड़े खुलूस और मोहब्बत के साथ मनाते है।
जामा मस्जिद सदर शेख आज़ाद और गौसिया मस्ज़िद के सदर हाजी इदरीस खान साहब ने बताया कि मुख्यालय स्थित ईदगाह में सुबह 9.30 बजे ईद की नमाज़ जामा मस्जिद इमाम साहब की इमामत में पढ़ी जानी है।सभी नमाज़ियों से समय पर ईदगाह पहुंचने की अपील की गई है।
What's Your Reaction?






