नल योजना की सामग्री चोरी करने करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चोरी हुआ मसरूका बरामद

उमरिया। दिनांक 22.03.2025 को फरियादी कामता प्रसाद मिश्रा निवासी एमपीईबी कॉलोनी मंगठार द्वारा थाना पाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि गोदाम में नल य़ोजना के तहत सामग्री जिसमें फाल्कन समर्शियल पंप व मोटर 02 नग रखी हुई थी कोई अज्ञात चोर ताला तोड़कर चोरी कर ले गया है, रिपोर्ट पर थाना पाली में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 145/ 25 धारा 331(4) 305 (ए )बी एन एस कायम कर विवेचना में लिया जाकर अज्ञात आरोपी की पता तलाश शुरू की गई है ।
प्रकरण में संदेहियो एवं आदतन अपराधियों से पूछताछ शुरू की गई साथ ही मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया । पुलिस टीम द्वारा संदेहियों से की जा रही पूछताछ में प्राप्त हुई जानकारी एवं मुखबिर द्वारा मिली जानकारी अनुसार संदेही अंकित साहू से बारीकी से पूछताछ की गई जिसके द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुये बतलाया गया कि उसके द्वारा गोदाम में रखी दो नग फाल्कन कंपनी की समर्सिबल पंप को चोरी कर अपने दोस्त संदीप असाटी निवासी पाली प्रोजेक्ट के यहां घर में रख दिया गया एवं मौका मिलते ही बहा से अन्यत्र कही छिपाने / बेचने के फिराक में था पुलिस टीम की तत्परता से दोनो आरोपी को मसरूका सहित गिरफ्तार कर लिया गया ।
आरोपी अंकित साहू पिता कंछेदी लाल साहू उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 10 झिरिया मोहल्ला पाली को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पाली निरीक्षक मदनलाल मरावी, सहायक उप निरीक्षक ताराचंद बघेल, प्रधान आरक्षक कमलेश अहिरवार, आरक्षक धर्मेंद्र मिश्रा एवं सायबर सेल से संदीप सिंह की सराहनीय भूमिका रही है ।
What's Your Reaction?






