घट स्थापना के साथ मां बिरासिनी की कलेक्टर ने की पूजा-अर्चना

Mar 30, 2025 - 22:55
Mar 30, 2025 - 22:58
 0  21
घट स्थापना के साथ मां बिरासिनी की कलेक्टर ने की पूजा-अर्चना

चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन माता शैलपुत्री की हुई आराधना

उमरिया।  चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस कलेक्टर धरणेन्द्र जैन, सीईओ अभय सिंह ओहरिया ने मां बिरासिनी धाम पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की एवं घट स्थापित किया। इस अवसर पर नागरिकगण, मंदिर प्रबंध समिति के पदाधिकारी, सदस्य एवं श्रद्धालुगण उपस्थित थे। इस मौके पर अधिकारियों ने मनोकामना कलश की रसीद कटवा कर इसका शुभारंभ भी किया। उपासना के महान पर्व चैत्र नवरात्र की बैठकी पर प्रसिद्घ शक्ति पीठ मां बिरासिनी मंदिर सहित जिले के सभी देवी मंदिरो मे शुभ मुहूर्त पर घट स्थापना की गई। बैठकी के मौके पर लोग पट खुलने के पूर्व ही मंदिर पहुंच चुके थे और जैसे ही मां के श्रृंगार के बाद पट खोले गए शंख-घडियालों की गूंज और मातारानी के जयघोष गगन मंडल मे प्रतिध्वनित होने लगे। नवरात्रि के श्रृंगार के बाद मां की शोभा देखते ही बनती है।

          बिरसिंहपुर पाली के अलावा मां ज्वालामुखी मंदिर उमरिया,मां ज्वालामुखी मंदिर उचेहरा, मानपुर, बहरा धाम और चंडिका धाम चंदिया मे भी विधि विधान से घट स्थापना की गई। देवी मंदिरों मे नवरात्रि की बैठकी पर भारी भीड़ रही। श्रद्घालु सुबह स्नान इत्यादि कर पूजा की थालियां सजाए नंगे पांव मंदिरो मे पहुंचे जिसमें महिलाओं ने बढ़चढकर हिस्सा लिया। मंदिर पहुंचे श्रद्घालुओं ने मां भवानी के श्री चरणों मे जलार्पण कर शैलपुत्री स्वरूप की विधि विधान से पूजा अर्चना की और प्रसाद चढ़ाया, जल ढारने और पूजा का सिलसिला दोपहर तक चलता रहा।

          ज्ञात हो कि चैत्र नवरात्र पर देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा मनोकामना जवारा कलश की स्थापना की गई है। नौ दिनों तक माता की आराधना के बाद नवमी तिथि पर श्रद्धाभक्ति के साथ जवारा का विसर्जन किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow