दिन में एक टाइम हुई पानी सप्लाई, गर्मी के शुरुआती काल से ही पानी की भारी किल्लत

Apr 17, 2022 - 12:11
 0  49
दिन में एक टाइम हुई पानी सप्लाई, गर्मी के शुरुआती काल से ही पानी की भारी किल्लत

24 घण्टे में 40 मिनट के पानी से परिवार कैसे करे गुजारा,क़ई जगह एक नल के भरोसे है क़ई परिवार

उमरिया।  मुख्यालय स्थित नगरीय क्षेत्र के अधिकांश वार्डो में पानी की भारी किल्लत हो रही है, लोग सुबह से ही डिब्बा आदि लेकर पानी के इंतज़ार में कतार लगा रहे है, नगरीय क्षेत्र लालपुर, सिंगलटोला, विकटगंज, खलेसर के क़ई क्षेत्र में तो हालत बद से बदतर है।  ग्रीष्म काल के शुरुआती दौर में ही जब पानी की भारी किल्लत है, तो आने वाले समय मे हालात क्या होंगे, विचारणीय है।          इस मामले में क़ई स्थानीय जनों ने बताया कि पहले कुछ ठीक था, परन्तु सप्ताह भर से पानी की भारी किल्लत हो रही है।इस बावत जब जिम्मेदार सीएमओ शशि कपूर गणपाले से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नगरीय क्षेत्र में पानी की सप्लाई उमरार बांध से हो रही है, बांध में सीमित पानी है, जिस वजह से ज़रूरत के मुताबिक पानी की सप्लाई दी जा रही है एवम बांध के पानी को ग्रीष्म काल के आखरी तक सुरक्षित रखने दिन में एक टाइम ही पानी सप्लाई की जा रही है। 

          नगरीय क्षेत्र वार्ड 3 लालपुर स्थित चौधरी मोहल्ले में तो हालत और खराब है, यहाँ महिला दुर्गा रैदास, माया रैदास, अन्नू रैदास, पूजा रैदास, श्यामबाई, मीरा रैदास, रूबी रैदास, पप्पी रैदास, बुईया रैदास, अहिल्या रैदास, ममता रैदास, मीना रैदास ने बताया कि गर्मी में पानी की ज्यादा जरूरत होती है, इसी समय दो टाइम आने वाले पानी को एक ही टाइम कर दिया गया,वो भी सिर्फ आधे घण्टे के लिए, इससे किसी भी हालत में गुजारा नही हो सकता, 24 घण्टे के लिए पीने का पानी भी नही मिल पा रहा, निस्तार आदि के लिए तो दूर की बात है।

          विदित हो कि नगरीय क्षेत्र में औसतन 2800 नल कनेक्शन है, इन कनेक्शन धारियों को एक टाइम पानी मिलने से भारी परेशानी हो रही है, क़ई कनेक्शन तो ऐसे है जहां क़ई परिवार निस्तार के लिए पानी उपयोग में लेते है।  आमजन का कहना है कि पानी दोनो टाइम सप्लाई की जाए, भले समय मे आंशिक कमी कर दी जाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow