आग की लपटों से क़ई मकान खाक, गेंहू की फसल भी हुई तबाह

Apr 16, 2022 - 22:43
 0  100
आग की लपटों से क़ई मकान खाक, गेंहू की फसल भी हुई तबाह

उमरिया।  मानपुर से सटे ग्राम पटेहरा के ग्राम कुटूरिया में भीषण आग की चपेट में क़ई मकान तबाह हो गए है, बताया जाता है कि गांव वाले आग बुझाने भरसक प्रयास कर रहे है, परन्तु अपेक्षाकृत आग पर काबू फिलहाल नही पाया जा सका है।  स्थानीय ग्रामीणों की माने तो इस हादसे में मकान के अंदर रखे सिलिंडर के भी ब्लास्ट होने की खबर है।

          घटना की जानकारी पर तहसीलदार राजस्व रमेश परमार सहित राजस्व टीम मौके पर पहुंची है और ज़रूरी मदद देने प्रयास में जुटी है।  बताया जाता है कि इस हादसे में आग की लपटों ने मकान को तो खाक किया ही है, मकान से सटे खेत मे खड़ी गेंहू की फसल को भी तबाह कर दिया है।

          सूत्रों की माने तो इस प्राकृतिक आपदा में तीन भाई अमृत लाल, बाबू लाल एवम श्यामबहादुर पिता किशोरा पाल का मकान पूरी तरफ राख में तब्दील हो गया है, वही नन्दनीया पिता मदीना पनिका,नन्दलाल पिता खदरईहा पाल, रमेश पिता राममिलन पाल भी इस हादसे से जमकर प्रभावित हुए है,आग किन कारणों में लगी,फिलहाल साफ नही है, परन्तु इस हादसे के बाद हवा आदि की वजह से आग तेजी से फैल रही है,स्थानीय लोगो की माने तो आग को बुझाने ग्रामीण प्रयासरत है परन्तु लपटे आक्रामक होने की वजह से आसपास के मकानों को अपने जद में ले रही है और बेकाबू हो रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow