भ्रष्टाचार का मामला: उचित मूल्य दुकान से 95 बोरी चावल और गेहूँ की गायब, कौन है जिम्मेदार?

Nov 9, 2022 - 12:05
 0  279
भ्रष्टाचार का मामला: उचित मूल्य दुकान से 95 बोरी चावल और गेहूँ की गायब, कौन है जिम्मेदार?

उमरिया।   जिले के बिरसिंहपुर पाली के चौरी उचित मूल्य दुकान में भारी भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। जहां एक प्रबंधक के ट्रांसफर होते ही दूसरे प्रबंधक के आते ही  95 बोरी चावल और गेहूं की घट गई। जांच का विषय है, हकीकत के बाद ही सच सामने होगा। इतना ही नहीं चौरी केंद्र के अंतर्गत सात सें आंठ उचित मूल्य की दुकानें हैं, एक तरफ से सभी दुुकानों की जांच किया जाना चाहिए, जिससे  सच्चाई सामने आ सके।

          इस मामले को लेकर कुछ माह पहले चौरी के ग्रामीणों द्वारा शिकायत भी की गई थी।  आखिर ग्रामीणों का फ्री वाला राशन कौन खाया? जांच का विषय है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow