17 वें कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी ने किया जिला उमरिया मे पदभार ग्रहण
पदभार ग्रहण के बाद कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी ने जिला कोषालय का किया निरीक्षण, शासन की योजनाओं का प्राथमिकता से क्रियान्वयन करने के लिये अधिकारियों को दिये निर्देश।
उमारिया। नवागत कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी ने बुधवार को सुबह जिले के 17वें कलेक्टर के रूप में कार्यभार संभाल लिया है,अपनी पदस्थापना के बाद कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी ने जिले के अधिकारियों से औपचारिक मुलाकात की और जिला कोषागार कार्यालय का निरीक्षण किया संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं कलेक्टर जिसके बाद कलेक्टर ने सभागार में आयोजित फ़ोटो निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण संबंधी प्रेस वार्ता में हिस्सा लिया,इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि शासन की उच्च प्राथमिकता वाली योजना का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन उनका लक्ष्य है इसके अलावा जिले के समग्र विकास पर वे ध्यान देंगे साथ ही जिले के गरीब वंचित समाज के लोगों को समस्याओं से मुक्ति दिलाने,आर्थिक समरसता और बहुसंख्यक आदिवासी समाज के आर्थिक सशक्तिकरण,रोजगार,पर्यटन पर भी विशेष रूप से ध्यान देकर कार्य किये जायेंगे।
पुलिस अधीक्षक सहित जिले के अधिकारियों ने किया स्वागत
जिले के नवागत कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी का जिले के पुलिस कप्तान प्रमोद कुमार सिन्हा, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, एसडीएम बाँधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल, डीपीओ महिला एवं बाल विकास भरत राजपूत, सहायक संचालक दिव्या गुप्ता, राजीव गुप्ता, मनमोहन कुशराम, रजिस्टार आशीष श्रीवास्तव एवं सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया है।
What's Your Reaction?