ट्रैक पार करते युवक रेल हादसे का हुआ शिकार,108 ने पहुंचाया मेडिकल कॉलेज
उमरिया। पाली थाना अंतर्गत ग्राम चांदपुर निवासी पवन बैगा पिता रूपसाय बैगा (उम्र 30 वर्ष) शुक्रवार की शाम एक गंभीर रेल हादसे का शिकार हो गया। यह दुर्घटना शाम लगभग 4 बजे उस समय हुई, जब युवक रेलवे ट्रैक पार कर रहा था।
जानकारी के अनुसार इसी दौरान वह तेज गति से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना रेल पोल क्रमांक 28/926 के पास होना बताई जा रही है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना आपातकालीन सेवा 108 एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल युवक को प्राथमिक उपचार देते हुए शहडोल स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। 108 एंबुलेंस जिला प्रबंधक सत्येंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि युवक इस रेल हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसे में युवक का बायां हाथ पूरी तरह से लहूलुहान हो गया है और उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की टीम युवक का इलाज कर रही है और उसकी स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
What's Your Reaction?