बड़ी खबर : स्कूल की छत का प्लास्टर गिरा, सात वर्षीय छात्र घायल

उमरिया। मुख्यालय से सटे कोयलारी गांव के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में बड़ा हादसा होने की खबर है। बताया जाता है कि प्राथमिक विद्यालय कोयलारी में छत से प्लास्टर गिरने से एक सात वर्षीय मासूम छात्र घायल हो गया है। घटना के बाद बच्चे को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि विद्यालय की बिल्डिंग काफी पुरानी और जर्जर हालत में है। हादसे के बाद ग्रामीणों और अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है। मौके पर शिक्षकों ने अन्य छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला।
गौरतलब है कि जिले में सैकड़ों ऐसे स्कूल भवन हैं जो 25 से 35 साल पुराने हैं और जर्जर हालत में हैं, फिर भी इन भवनों में रोजाना सैकड़ों बच्चे पढ़ने को मजबूर हैं।
जर्जर भवनों को लेकर मीडिया ने भी बराबर शिक्षा विभाग को खबरों के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराया है,पर शिक्षा विभाग की शिथिल और लचर व्यवस्था ने विद्यालय के मेंटेनेंस पर कोई ठोस पहल नही की गई,नतीजतन छत की प्लास्टर गिरने से मासूम छात्र घायल हुआ है।
What's Your Reaction?






