जिला कांग्रेस कमेटी उमरिया ने मनरेगा के विरोध में की पत्रकार वार्ता
उमरिया। जिला कांग्रेस कमेटी उमरिया द्वारा सर्किट हाउस उमरिया में मनरेगा योजना को कमजोर/समाप्त किए जाने के विरोध में एक महत्वपूर्ण पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। यह पत्रकार वार्ता प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में तथा जिला कांग्रेस कमेटी उमरिया के अध्यक्ष इंजी. विजय कोल के निर्देशानुसार आयोजित की गई।
पत्रकार वार्ता में जानकारी दी गई कि केंद्र एवं राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण गरीब, मजदूर और ग्रामीण वर्ग की जीवनरेखा मानी जाने वाली महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) को लगातार कमजोर किया जा रहा है। इसके विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी उमरिया द्वारा आगामी 11 जनवरी से 25 फरवरी 2026 तक चरणबद्ध तरीके से आंदोलनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिन्हें पूरी मजबूती और प्रभावी ढंग से जनहित में क्रियान्वित किया जाएगा। ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम चौपाल के माध्यम से जन जागरूकता कर बीजेपी की जनविरोधी नीतियों से अवगत कराया जाएगा।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस संगठन महासचिव श्री पुष्पराज सिंह जी ने कहा कि मनरेगा केवल रोजगार योजना नहीं बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। इसे समाप्त करने या कमजोर करने का अर्थ है ग्रामीण गरीबों से उनका संवैधानिक अधिकार छीनना। कांग्रेस पार्टी मजदूरों, किसानों और ग्रामीण जनता के हितों की रक्षा के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी।
इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मिथलेश राय, प्रभारी जिला निर्वाचन कांग्रेस शिशुपाल यादव, वरिष्ठ नेता वीरेंद्र सिंह सेंगर, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष असलम शेर सहित कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में मनरेगा के समर्थन में आंदोलन को सफल बनाने का संकल्प लिया।
What's Your Reaction?