किसानों की कृषि को उन्नत बनाने चला कृषि रथ
पाली जनपद से जन प्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखा किया रवाना
उमरिया/बिरसिंहपुर पाली। मध्यप्रदेश शासन ने इस वर्ष को कृषि वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है, जिसके तहत किसानों की खेती को उन्नत शील कम लागत और कृषकों की आय बढाने के लिए किसानों तक जानकारी सुगमता से पहुचाने की सफल कोशिश की जा रही है। इसे जमीनी धरातल पर उतारने के लिए कृषि रथ चलाया जा रहा है। इसे मूल रूप देने के लिए आदिवासी विकास खंड पाली के जनपद कार्यालय से शुरू किया गया है। इस अवसर पर सैकड़ों किसानों के साथ जनप्रतिनिधियों की भागीदारी ने कार्यक्रम के गौरव बढा रहा है ।
विदित हो कि कृषि रथ को पाली जनपद पंचायत पाली के जनपद सदस्य धूप सिंह, और नव निर्वाचित जनपद सदस्य सुश्री पुष्पलता सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। यह रथ गाँव- गाँव में किसानों के बीच जाकर कृषि के उन्नत तरीकों की जानकारी उपलब्ध करायेगी। कृषि रथ का शुभारंभ वर्चुअल भाषण के माध्यम से मुख्यमंत्री डां मोहन यादव और कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना के व्दारा विधि वत प्रोजेक्टर के माध्यम से किया गया । कृषि विभाग के व्दारा किसानों की दशा और दिशा बदलने में यह अभियान मील का पत्थर साबित होगी।
कार्यक्रम में मुख्य कार्य पालन अधिकारी कन्हाई कुंवर, एसएडीओ सूरज सिंह आर्मो, सहायक तकनीकी प्रबंधक (आत्मा) दीपक पटेल, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी शांति सिंह, शिवकली सिंह, रानू गुप्ता, संगम गुर्जर, राजकुमार आर्य एंव कृष्णा परस्ते और क्षेत्र के किसानों के साथ क्षेत्र भर की कृषि सखियाँ ने कार्यक्रम में भाग लिया। यह रथ पाली विकास खंड में पूरे गाँवों में पर्याप्त समय देते हुए पूरे माह भर भ्रमण करते हुए किसानों को लाभकारी जानकारी उपलब्ध करायेगा। ।
What's Your Reaction?