इलेक्ट्रिक मशीन से इमारती हरे पेड़ को किया जमीदोज, राजस्व एवं वन टीम कार्यवाही मे जुटी
उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम रोहनिया के राजस्व क्षेत्र में वन माफियाओं ने इमारती लकड़ी शाल के हरे पेड़ को जमीदोज कर दिया है।
सूत्रों की माने तो पेड़ को काटने में माफियाओं ने मशीन आदि की मदद ली है और देर रात हरे पेड़ को गिरा दिया गया है।इस मामले की जानकारी पर राजस्व एवम वन अमला मौके पर पहुंच विधिसंगत कार्यवाही कर रहा है।
बताया जाता है कि स्थानीय गुलाब सिंह के खेत मे इमारती लकड़ी शाल के तीन भारी भरकम हरे पेड़ थे, जिसे माफियाओं ने बिना किसी विभागीय अनुमति के गिरा दिया गया है, जिसपर विधिवत कार्यवाही की जा रही है। इस मामले में फिलहाल किसी सन्दिग्ध का नाम आधिकारिक रूप से सामने नही आया है, हालांकि वन एवम राजस्व की संयुक्त कार्यवाही में जांच के दौरान प्रयास किया जा रहा है कि इस पूरे मामले में किन माफियाओं की संलिप्तता है।
विदित हो कि ग्राम रोहनिया से सटा वन क्षेत्र धमोखर वन परिक्षेत्र की सीमा है, स्थानीय लोगो की माने तो गांव से सटे धमोखर परिक्षेत्र के डुढहा हार में भी वन माफियाओं ने क़ई इमारती पेड़ को निशाना बनाया है, हालांकि आधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि नही हुई है।
What's Your Reaction?