भाजपा का एक एक कार्यकर्ता बूथ को मजबूत करने में सक्षम: बी डी शर्मा*
उमरिया।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा जी आज सुबह 11 बजे मां उचेहरा ज्वाला धाम पहुँचे जहाँ बूथ के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया इसके बाद वह कन्या पूजन कर ज्वाला धाम कर दर्शन कर मां विग्रह की आरती पूजन कर आशीर्वाद लिया मंदिर के पुजारियों से भेंट की ततपश्चात ग्राम पठारी के बूथ क्रमांक 204 को रवाना हुए जहां ग्रामवासियों ने कर्मा शैला नृत्य कर उनका स्वागत की प्रदेशाध्यक्ष ने भी उन पर फूलों की बारिश कर उनके सम्मान को ग्रहण किया और सीधे पन्ना समिति की बैठक लेने सीताशरण सिंह के यहां पहुँचे जहां उन्होंने बूथ अध्यक्ष को अपनी बगल में बैठाया और सभी समिति जे सदस्यों से परिचय लिया एवं बूथ को सक्षम बनाने की बात कही उन्होंने कार्यकर्ताओ को बताया कि पूज्य कुशाभाऊ ठाकरे जी ने भाजपा को किस तरह बूथ विस्तार करके मजबूत किया और हमे भी अब आधुनिक डिजिटल स्तर पर भी बूथ को मजबूत करना है हर बूथ के पदाधिकारी और सदस्य डिजिटल रूप से प्रदेश से जुड़ेंगे।
इस दौरान प्रदेश की जनजातीय मंत्री सुश्री मीना सिंह, पूर्व सांसद ज्ञान सिंह, विधायक शिव नारायण सिंह जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे उपस्थित रहे। बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष प्रधानमंत्री आवास लाभार्थी समनू कोल के यहां पहुचकर उनका स्वागत किया एवं उनके यहां भोजन किया, बूथ के बुजुर्गों पेंशनधारियों के घर जाकर उनसे कुशल क्षेम पूछा व उनका आशीर्वाद मांगा ग्राम वासियों से मिलते हुए वह हितग्राही सम्मेलन में पहुँचे जहां हितग्राहियों ने नारे लगाकर उनका स्वागत किया।
हितग्राही सम्मेलन में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री देश के हर नागरिक को उसके अधिकारों को दिलाने का काम किया है मध्यप्रदेश के अंदर सम्बल योजना में यदि कोई व्यक्ति दुर्घटना का शिकार होता है तो उसे 4 लाख रु दिए जाते हैं पैदा होने से ही योजनाओं का लाभ हर गरीब को मिलता है कन्यादान योजना से लेकर लाडली लक्ष्मी योजना में जब कन्या का विवाह होता है तो वो अपने परिजनों पर बोझ नही बनती भाजपा उसकी चिंता करती है, पढ़ने के लिए यदि कोई विदेश भी जाना चाहता है उसकी भी व्यवस्था भाजपा करती है जिसके पास घर नही था उसका सपना भाजपा ने पूरा किया उसे पक्का मकान दिया, माननीय नरेंद्र मोदी जी जब देखा कि सब बस देश की अस्वच्छता की बात करते हैं कोई कुछ नही करता तो वह झाड़ू लेकर निकले सारे देश को स्वच्छता के प्रति जगाया, माताओं बहनों को उज्ज्वला योजना से गैस सिलेंडर दिया ताकि उनके आसूं न निकले उनके फेफड़े न खराब हों । कांग्रेस के राजीव गांधी कहते थे कि हम एक रु भेजते हैं तो जनता को 15 पैसे मिल पाते हैं वहीं हमारे मोदी जी ने जन धन योजना से हर व्यक्ति के खाते खुलवाकर सीधा लाभ उसके खाते में दिया किसी बीच के दलाल का कोई दखल नही रहा उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ जनता के साथ वादा खिलाफी की और भाजपा ने हर नागरिक की चिंता की देश की चिंता की और सबको उनका हक दिलाया है इसलिए अब भाजपा हर बूथ को मजबूत करके हर हितग्राही को उसका अधिकार उसका हक दिलाने का काम करेगा। इसके बाद प्रदेशाध्यक्ष ने हर लाभान्वित हितग्राही का सम्मान किया उनसे संवाद किया आए योजनाओं के विषय मे जानकारी ली व वंचितों को जल्द लाभ दिलाने की बात कही।
What's Your Reaction?