हाइवे पर सड़क हादसा,48 घण्टे बाद मिला लापता युवक का शव

Jan 24, 2022 - 17:43
 0  47
हाइवे पर सड़क हादसा,48 घण्टे बाद मिला लापता युवक का शव

उमरिया।  पुलिस लाइन के सामने स्थित हाइवे में मौजूद पुलिया में 48 घण्टे से सड़क हादसे में जान गवा चुके सुरेंद्र पिता बहादुर सिंह उम्र 31 वर्ष निवासी पौनिया का शव पड़ा था,परन्तु किसी को जानकारी नही मिली,शनिवार की रात 9 बजे किसी को जानकारी मिली तब जाकर मामला उजागर हुआ और पुलिस को जानकारी दी गई है।

          बताया जाता है कि मृत युवक मुख्यालय स्थित किसी कारोबारी के घर काम करता था, गुरुवार को अपने मालिक की गाड़ी लेकर पहले अपने ग्रह ग्राम पौनिया गया और फिर बाद में अपने ससुराल ग्राम रायपुर बन्नौदा जाने की बात कहकर परिजनों से निकला था,परन्तु न वो ससुराल पहुंचा और न सुबह अपने ग्रह ग्राम पौनिया ही पहुंचा, बाद में अनहोनी की आशंका से परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर शनिवार को गुमशुदगी की शिकायत लिखाई,पर कुछ घण्टे बाद रात करीब 8 बजे पुलिस लाइन के सामने स्थित पुलिया में उसका शव बरामद हो गया।जिन परिस्थितियों में सन्दिग्ध अवस्था मे शव मिला और बाद में शिनाख्ती हुई, उससे हत्या होने की आशंका जताई जा रही थी, परन्तु इस मामले में पुलिस ने साफ किया है कि मृत युवक सड़क हादसे का शिकार हुआ है और इस हादसे में दुर्भाग्य से मृत युवक पुलिया के अंदर चला गया, जिन कारणों से शव घण्टो मुख्य सड़क मार्ग हाइवे पर ही पड़ा रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow