जल और वन के बिना मानव का जीवन संभव नही - कलेक्टर

Jun 6, 2024 - 22:24
Jun 6, 2024 - 22:27
 0  17
जल और वन के बिना मानव का जीवन संभव नही - कलेक्टर

उमरिया I  जल और वन के बिना मानव का जीवन संभव नही। जगह जगह पानी की किल्लत , बढते तापमान के कारण तथा पानी के अभाव के कारण पशु पक्षियो की मौत आम बात हो गई है । समय रहते समाज एवं सरकार व्दारा इस दिशा में प्रयास शुरू किए गए है । जल गंगा संवर्धन अभियान इसी का प्रतिफल है । जिले के समस्त नगरीय निकायों में 5 जून से 16 जून तक जल स्त्रोतों तथा नदी, तालाबों, कुओं, बावड़ी तथा अन्य जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुर्नजीवन हेतु विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। जल और वन का हमारे जीवन में अत्यधिक महत्व है, जिसकी सुरक्षा का दायित्व भी हम सभी का है।

          उक्त आशय के विचार कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने जिला मुख्यालय उमरिया के सगरा तालाब में आयोजित जल सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए । उन्होने कहा कि पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने के लिए पेड पौधे अपनी महत्वतपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते है। उन्होेने जिलेवासियों से अपील की है कि वे भी अपने घरो के खाली स्थानों पर पौध रोपित करें एवं उसकी सुरक्षा का भी संकल्प लें और जल को संरक्षित करने के लिए प्रारंभ किए गए अभियान को जन आंदोलन बनाएं।

          कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्य्क्ष रश्मि सिंह ने कहा कि विशेष अभियान के प्रारम्भ में 5 जून को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित तालाब की साफ-सफाई एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया । उन्होने बताया कि नगर पालिका द्वारा सगरा तालाब के गहरीकरण, बंड रिपेयरिंग, पेवर ब्लॉक, पाईप कलवर्ट एवं हाई मास्ट लाईट लगाने का कार्य झील संरक्षण मद से प्राप्त राशि रू0 50 लाख से कराया जा रहा है। तालाब के संरक्षण एवं सौदर्यीकरण से जहां एक ओर पर्यावरण का संरक्षण होगा वहीं दूसरी ओर नागरिकों को इसका सीधा लाभ मिलेगा ।

          इसके साथ ही नगर पालिका द्वारा अमृत 2.0 के अंतर्गत खलेसर घाट में नाला डायवर्सन एवं एस.टी.पी. निर्माण हेतु राशि 1 करोड़ रूपये की निविदा जारी की गई है । जिसकी समक्ष स्वीकृति उपरांत कार्य प्रारम्भ किया जायेगा । इसके साथ एस.बी.एम. 2.0 के तहत लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट अंतर्गत राशि 10 करोड़ 12 लाख का डी.पी.आर. तैयार किया गया है, जिसकी समक्ष स्वीकृति उपरांत आगामी कार्यवाही की जायेगी । अभियान के तहत नगरीय क्षेत्र के 5 कुओं की सफाई एवं मरम्मत कार्य, बरतिया तालाब, कॉलेज के पीछे स्थित तालाब, ई.व्ही.एम. गोदाम के सामने स्थित तालाब, रेंज कालोनी में स्थित तालाब का भी संरक्षण का कार्य नगर पालिका सहित अन्य विभागों द्वारा किया जावेगा । नगर पालिका परिषद नगर के समस्त तालाब, कुओं एवं अन्य समस्त जल संरचनाओं के संरक्षण एवं पुर्नजीवन के लिए कृत संकल्पित है।

          कार्यक्रम को नगर पालिका उपाध्यवक्ष अमृत लाल यादव, धनुषधारी सिंह, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण अमित तिवारी, ने भी संबोधित करते हुए पर्यावरण के संरक्षण, जल संरक्षित करने की अपील जिलेवासियो से की । इस अवसर पर उप संचालक पशु चिकित्साक सेवाएं डा के के पाण्डेय, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण अमित कुमार तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह, कार्यपालन यंत्री लोक स्वा0 यांत्रिकीय अमित शाह,जिला समन्वयक एन आर एल एम चंद्रभान सिंह, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद रविन्द्र शुक्ला, उप पंजीयक आशीष श्रीवास्तव, डीपीसी सुशील मिश्रा, पार्षद त्रिभुवन प्रताप सिंह, अवधेश राय, प्रोफेसर जितेन्द्र तिवारी, समाजसेवी बाबूलाल भिवानिया पत्रकार उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow