.....फिर से बाघ ने चरवाहे पर किया हमला? आखिर चूक किसकी...?
उमरिया/बांधवगढ़ । बाघ के हमले से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र पतौर रेंज में फिर से एक बाघ ने चरवाहे पर हमला कर दिया, जिससे चरवाहा घायल हो गया है। यह पुनरावृत्ति बार बार क्यों हो रही है। सवाल कहीं न कहीं पार्क प्रबंधन पर उठ रहे हैं? जो कि विचारणीय है।
बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के परिक्षेत्र पतौर रेंज के A बीट में बंदरछुई हार की आरएफ 407 में बाघ ने मवेशी चरवाहे पर किया हमला किया है, बाघ के हमले से पटेहरा निवासी शयामकिशोर पाल उम्र 18 वर्ष घायल हुआ है । सूचना मिलने पर तत्काल पतौर परिक्षेत्राधिकारी अर्पित मेराल अपने टीम के साथ मानपुर परिक्षेत्राधिकारी मुकेश अहिरवार सहित घायल को मौके से ले जाकर मानपुर सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायल युवक इलाजरत है। घटना सोनवार की शाम 05 बजे की बताई जा रही है। घायल युवक के परिवार को परिक्षेत्राधिकारी पतौर द्वारा 1000 रुपए की तत्कालिक सहायता राशि दी गई।
What's Your Reaction?