नशा मुक्ति अभियान को लेकर पुलिस गम्भीर, लगातार लोगों को दिलाई जा रही नशा मुक्ति की शपथ

Oct 30, 2022 - 11:03
 0  11
नशा मुक्ति अभियान को लेकर पुलिस गम्भीर, लगातार लोगों को  दिलाई जा रही  नशा मुक्ति  की शपथ

टीआई सुन्दरेश सिंह मरावी के द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत जगह जगह नशा ना करने की शपथ दिलवाई जा रही है।

उमरिया।  पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाया जा रहा नशा मुक्ति अभियान के तहत  पुलिस अधीक्षक उमरिया  प्रमोद कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय  प्रीति पाल सिंह महोबिया एवं  एसडीओपी जितेंद्र जाट के निर्देशन में थाना प्रभारी मानपुर निरीक्षक सुंद्रेश सिंह  अपने स्टाफ के साथ थाना क्षेत्र के हर एक गली मोहल्ला में अलग अलग 140 स्थानों में तथा चौकी ताला अंतर्गत चौकी प्रभारी के द्वारा हर गली मोहल्ला ग्राम में अलग अलग 40 स्थानों में कुल थाना मानपुर क्षेत्र में 180 कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें ग्राम पंचायत एवं मोहल्ले में ग्राम दूलहरा, रक्शा मोड़, कोलर तिराहा, गांधी चौराहा, यादव मोहल्ला, स्कूल के पास, रक्शा, रक्शा पंचायत के पास, जयसवाल मोहल्ला, हनुमान टोला, खैर टोला, करौंदी टोला, बडार, बडारी, बडखेरा तिराहा, बडखेरा ,लखनौटी, छपडौर रक्शा, चौधरी मोहल्ला सेमरा, सेमरी, देवरी, बल्लौड, खिचकिड़ी, समरकोइनी , बिजौरी आदिवासी मोहल्ला, हिरौली, बिजौरी, डोडका, डोडका तिराहा, नेयुसी, बगदरी , गोवर्दे, बैगांव, नौगवां, चेचरिया, थाना मानपुर, में एवं चौकी प्रभारी ताला सूरज अतुलकर के द्वारा चौकी ताला थाना मानपुर अंतर्गत ग्राम  बदरेहल, सरमनिया तिराहा, जमुनारा, ताला मोड़, माला, महामन, परासी उक्त ग्रामों के हर, अलग-अलग गली मोहल्ले एवं ऑटो बस फोर व्हीलर वाहनों मे  यात्रा करने वाले यात्रियों को रोककर नशा समाज के लिए विनाशक है के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई, एवं उपस्थित सभी को आज से नशा नहीं करने के संबंध में शपथ दिलाई गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow