वरिष्ठ नागरिक पेंशनर संघ की बैठक सम्पन्न..
उमरिया। वरिष्ठ नागरिक पेंशनर एसोसिएशन जिला इकाई उमरिया के संरक्षक वृन्दावन द्विवेदी व अध्यक्ष ब्रजभान प्रसाद मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक की गई । बैठक में सेवानिवृत सहायक शिक्षकों व शिक्षकों के अर्जित अवकाश के नगदीकरण का भुगतान लम्बित होने पर चर्चा की गई ! चर्चा में बताया गया कि जो 2018 में इस सम्बन्ध में भ्रांतिपूर्ण आदेश भोपाल से आया है उसमें 2008 के बाद अर्जित अवकाश स्वीकृति पश्चात् दर्ज कर, नगदी करण ( भुगतान) किए जाने हैं । शिक्षा विभाग के अधिकारियो ने उक्त आदेश को हथियार बनाकर शिक्षकों के अर्जित अवकाश न तो दर्ज किए जा रहे हैं और न हि नगदी करण कर भुगतान किया जा रहा है ! सेवा निवृत्त सहायक शिक्षकों में , विभाग के उक्त कृत्य से भारी असंतोष है ! आदेश में 2007 तक के दर्ज अर्जित अवकाशों के नगदी करण कर, भुगतान किए जाने की रोक नहीं है किन्तु अधिकारियों के नकारात्मक रवैये से सहायक शिक्षक व शिक्षकों में हताशा पैदा हो रही है !
चर्चा के दौरान यह तय किया गया है कि उक्त सम्बन्ध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर, शासन का इस ओर ध्यान आकर्षित किया जाय ! मध्य प्रदेश शासन से आग्रह है कि केन्द्र के समान तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाय ! दिनांक01.01.2025 को जिला पेंशनर फोरम गठित किए जाने सम्बन्धी ज्ञापन माननीय कलेक्टर महोदय जिला उमरिया को दिया गया था किन्तु परिणाम "ढाक के वही तीन पात " हैं ।
इस सम्बन्ध में पुनः माननीय कलेक्टर महोदय जिला उमरिया के नाम पत्र देकर आग्रह किया जाएगा ! बैठक में जलेबी लाल विश्वकर्मा उपाध्यक्ष, करन सिंह उपाध्यक्ष, भूपेन्द्र प्रताप सिंह बघेल कोषाध्यक्ष , आशुतोष श्रीवास्तव सलाहकार, उपा .नारेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, सह सचिव सुनील कुमार वाजपेई, चन्द्रभान सेन संगठन मंत्री, राम लखन सिंह चौहान मीडिया प्रभारी,मोहन लाल यादव, नरेन्द्र नाथ खंडेलवाल , रवि कुमार वर्मा, छोटेलाल वर्मा आदि पेंशनर साथी उपस्थित थे !
What's Your Reaction?