भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा बाईपास सड़क, बनते ही उखड़ने लगा रोड का डामर

Feb 24, 2025 - 22:28
Feb 24, 2025 - 22:41
 0  22
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा बाईपास सड़क, बनते ही उखड़ने लगा रोड का डामर

ठेकेदार को लोक निर्माण विभाग का है खुला संरक्षण

उमरिया/मानपुर।  ग्रामीणों की मांग पर सरकार करोड़ों रुपए सड़क निर्माण के लिए स्वीकृत करती है। ग्रामीण क्षेत्रों में अब भी सड़कों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण तरीके से नहीं किया जाता है ठेकेदार मनमर्जी के तर्ज पर सड़क निर्माण का कार्य करते हैं। जैसे तैसे सड़क निर्माण कार्य पूर्ण कर राशि का बंदरबांट कर देते हैं।

          कुछ ऐसा ही मामला नगर परिषद मानपुर के नवनिर्माणधीन बायपास सड़क का है जिसका निर्माण लोक निर्माण विभाग के द्वारा मेशर्ष सौरव यादव कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा है अपने आप को प्रदेश के मुखिया सीएम मोहन यादव का खास बताने वाले सड़क ठेकेदार मेषर्ष सौरभ यादव कंस्ट्रक्शन द्वारा मानपुर बाईपास सड़क का निर्माण कार्य 4 करोड़ 41 लाख की लागत से आधा अधूरा किया गया है लगभग 300 मीटर सड़क अभी भी डामर करने के लिए छोड़ दी गई है नवनिर्मित बाईपास सड़क देखा जाए तो कुछ महीना के अंदर ही उखड़ने लगी है लोक निर्माण विभाग की तरफ से ठेकेदार को खुला संरक्षण प्राप्त होने के कारण घटिया सड़क का निर्माण कराया गया है अभी 1 महीने भी नहीं हुए और रोड से डामर उखड़ने लगी है।

साइड पटरी पर मुरूम की जगह डाल रहे काली मिट्टी बरसात में होगी कई घटनाएं

          सड़क निर्माण ठेकेदार द्वारा मनमाना तरीके से साइट पटरी पर मुरूम की जगह काली मिट्टी और रेत युक्त मिट्टी डाली जा रही है जिससे आने वाले बरसात के दिनों में कई वाहन फिसल कर दुर्घटना का शिकार होंगे साथ ही सड़क ठेकेदार द्वारा 1 मीटर पटरी भरने की जगह पटरी भरने में लीपा पोती कर अपने बिल निकालने के फिराक में है जिससे कि ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त 300 मी छूटी हुई सड़क का निर्माण सड़क ठेकेदार द्वारा नहीं कराया जाएगा।

          आपको बता दे की विवादों के चलते 300 मीटर सड़क का निर्माण नहीं हो पाया था सड़क का निर्माण न होने से स्थानीय रह वाशियो का सड़क से उड़ती धूल से जीना मुहाल हो गया है क्योंकि उक्त रोड मानपुर बाईपास सड़क होने के कारण दिन-रात सैकड़ो की संख्या में भारी भरकम वाहन निकलते हैं वही इस संबंध में जब लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर राजवीर सिंह से जानकारी चाही गई तो उनके द्वारा बताया गया कि हम मानपुर साइट पर इंचार्ज नहीं है वही लोक निर्माण विभाग के एसडीओ श्री एके शुक्ला से जानकारी चाही गई तो उनके द्वारा बताया गया की हम अभी रीवा में हैं हम मानपुर के इंचार्ज नहीं है एवं इस संबंध में जब लोक निर्माण के मुखिया गजेंद्र गायकवाड से जानकारी चाही गई तो उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया।

          स्थानीय ग्रामीण जनों ने जिले के संवेदनशील कलेक्टर महोदय एवं क्षेत्रीय विधायक से नवनिर्मित मानपुर बाईपास सड़क के निर्माण में ठेकेदार एवं जिम्मेदार लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए गए घटिया निर्माण कार्य की जांच कराने तथा छूटी हुई 300 मीटर सड़क का निर्माण करने की अपील की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow