बहन के घर को निकली महिला उमरिया स्टेशन से लापता

Mar 31, 2024 - 22:42
 0  103
बहन के  घर को  निकली महिला उमरिया स्टेशन से लापता

उमरिया।  रेलवे स्टेशन के बाहर से सन्दिग्ध परिस्थितियों में दो दिन से महिला के लापता होने की खबर है,इस मामले में थाना चंदिया अंतर्गत ग्राम कुदरा निवासी लापता महिला के पति ने कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत की है, जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर महिला के पतासाजी के प्रयास में जुट गई है।

          बताया जाता है कि किसी बात को लेकर पति ने पत्नी पर नाराजगी व्यक्त की थी,जिससे पत्नी नाराज़ थी,बाद में ग्राम पिपरिया अपने परिवारजन के घर आ गई थी,जानकारी पर पति पिपरिया पहुंचा और पत्नी से ग्राम कूदरा अपने घर चलने की बात कही,दोनो उमरिया स्टेशन आ गए, पर इसी बीच पत्नी ग्राम पिनोरा स्थित अपने बहन के घर जाने की बात कही, जिस पर पति ने सहमति देते हुए पत्नी को स्टेशन छोड़ा और खुद चंदिया चला गया।  रात करीब 8 बजे जब पत्नी के पहुंचने की बात उसकी बहन से पूछा तो पत्नी की बहन ने उसके आने की बात से इनकार कर दिया, जिसके बाद से ही पीड़ित पति परेशान है और सगे सम्बन्धियों के यहाँ लापता पत्नी को तलाश कर रहा है, सफलता न मिलने पर पूरे मामले की शिकायत सम्बंधित कोतवाली पुलिस से की है।  फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में लापता महिला की तलाश में जुटी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow