लापता युवक के तलाश में जुटी ग्रामीणों के साथ एनडीआरएफ की टीम

Feb 24, 2025 - 22:16
 0  20
लापता युवक के तलाश में जुटी ग्रामीणों के साथ एनडीआरएफ की टीम

उमरिया। नोरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम घुलघुली से सटे घोरछत्र नदी में सम्भावना के आधार पर तामन्नारा निवासी सूरज पिता ओमकार बैगा उम्र 27 वर्ष की तलाश की जा रही है।  इसके लिए स्थानीय ग्रामीणों के साथ एनडीआरएफ टीम भी नदी में युवक की तलाश में जुटी है।

          बताया जाता है कि लापता युवक सूरज बैगा अपने गांव तामन्नारा से शुक्रवार को अपनी दो पहिया वाहन क्रम एमपी 54 जेड ए 5861 से निकला था, तभी से लापता है।सूत्रों की माने तो लापता युवक की दो पहिया वाहन नदी के ऊपर मिली है, जिसके बाद से ही पुलिस हाई अलर्ट पर है,और युवक की तलाश नदी में की जा रही है। सम्भावना है कि युवक किसी अज्ञात कारणों से नदी में हो सकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow