हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएँ प्रभावित, पिछले 10 दिन से हड़ताल पर हैं संविदा स्वास्थ्य अधिकारी/कर्मचारी
उमरिया। डेढ़ हफ्ते से संविदा स्वाथ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले जिले के सभी संविदा स्वास्थ्य अधिकारी एवम कर्मचारी हड़ताल पर है,बावजूद इनकी मांगों पर कोई भी ठोस नतीजा फिलहाल सामने नही आ रहा है, जिससे कही न कही जिले के स्वास्थ्य सेवाओं पर गहरा असर पड़ रहा है।
दसवें दिन यानी आज शनिवार को दर्जनों की संख्या में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी मुख्यालय स्थित मढ़ीबाग पहुंचे और भगवान शिव की आराधना कर उन्हें ज्ञापन सौंपा है। नियमितीकरण की मांग पर अडिग संविदा स्वास्थ्य अधिकारी एवम कर्मचारी पूरे प्रदेश में हड़ताल पर है, इसी तारतम्य में जिले में भी सभी संविदा स्वास्थ्य अधिकारी एवम कर्मचारी पिछले दस दिनों से लागतार हड़ताल पर है।
विदित हो कि संविदा स्वास्थ्य अधिकारी एवम कर्मचारी वर्षों से स्वास्थ्य सेवाओं को शासन के मंशानुरूप स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं दे रहे है, क़ई योजनाओं के क्रियान्वयन में इनकी महती भूमिका है, इस बीच पिछले दस दिनों से अनिश्चित कालीन हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं जमकर प्रभावित हो रही है, सरकार को जल्द ऐसे संवेदनशील मामलों में निर्णय लेने की ज़रूरत है।
What's Your Reaction?