ड्यूटी विवाद में तनी रायफल-प्रशिक्षु आरक्षक की फायरिंग से सनसनी,आरोपी गिरफ्तार

फायरिंग के बाद प्रधान आरक्षक ने छीनी रायफल, नहीं तो होता बड़ा हादसा
उमरिया। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस प्रशिक्षण शाला (पीटीएस) में गुरुवार रात हुई फायरिंग के मामले में आरोपी आरक्षक कमल सिंह मरावी के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 431/25 धारा 109(1), 296 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है।
पुष्ट सूत्रों ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि भी की है। सूत्रों की माने तो गुरुवार रात करीब 9:20 बजे गार्ड ड्यूटी को लेकर प्रशिक्षु आरक्षक कमल सिंह मरावी और प्रधान आरक्षक छोटेलाल कोल के बीच विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए रायफल से गोली चला दी। किस्मत से छोटेलाल बाल-बाल बच गए और हिम्मत दिखाकर आरोपी से रायफल छीन ली, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इस वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इस संवेदनशील मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है, इसके अलावा ड्यूटी पर तैनात कर्मियों से पूछताछ हो रही है और पुलिस इस मामले की सूक्ष्म जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही हैं।
What's Your Reaction?






