परिवार के मुखिया की तरह है पीएम नरेंद्र मोदी की सोच,प्रबुद्धजन सम्मेलन में बोले भाजपा नेता कमल प्रताप

उमरिया। जिला मुख्यालय के रानी दुर्गावती भवन में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा नेता और कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कमल प्रताप ने कहा कि जिस प्रकार एक परिवार के मुखिया की सोच अपने परिवार के प्रति समान रहती है उसी प्रकार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है वह पूरे देश को अपना परिवार की तरह समझते हैं। इसलिए वह अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य की बराबर चिंता करते हैं। उन्होंने सबसे पहले माताओ बहनों की चिंता की और उन्होंने घर-घर शौचालय बनवाए, इसके बाद महिलाओं के स्वास्थ्य को देखते हुए उज्जवला गैस के माध्यम से सिलेंडर प्रदान किया। कच्चे और टूटे-फूटे घर को पीएम आवास योजना से पक्के मकान बनवाये,आयुष्मान कार्ड से प्रत्येक देशवासियों को 5 लाख का मुक्त इलाज प्रदान किया है।
मुख्य वक्ता कमल प्रताप ने बताया कि नरेंद्र मोदी की 55 साल की तपस्या अब पूरे देश में सार्थक हो रही है। हमारा भारत देश विश्व में विश्व गुरु के रूप में पहचान बन चुका है नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों का कार्यकाल बेमिसाल रहा है। यह मोदी युग का नया भारत बन चुका है जो अपने अपमान और आतंकवादी हमले का जवाब घर में घुसकर मार कर देता है। ऑपरेशन सिंदूर इसका उदाहरण है। नरेंद्र मोदी ने पूरे देश के हर वर्ग के लोगों के उत्थान और उनके विकास के लिए 200 से ज्यादा योजनाएं संचालित की है। राम मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों का निर्माण और कायाकल्प किया। शिक्षा के क्षेत्र में आईआईटी, मेडिकल और आईआईएम जैसे शिक्षण संस्थाओं की संख्या बढ़ाई, जीएसटी टैक्स में कटौती कर अब आम आदमी को महंगाई से भारी राहत दी है। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर आतंकवाद की जड़ को उखाड़ फेंका है।
भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में बताया कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जन सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है। जिसके तहत प्रत्येक दिन कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं जिला मुख्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 42 यूनिट रक्तदान किया गया। आगामी कार्यक्रम 25 सितंबर पंडित दीनदयाल की जयंती पर विचार गोष्ठी, नमो बगिया और रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले के प्रत्येक मंडलों में स्वास्थ्य शिविर लगाया जाना है खासकर महिलाओं की बीमारियों की संपूर्ण जांच कर उन्हें निशुल्क उपचार और दवाइयां उपलब्ध कराई जाएगी।
बाँधवगढ़ क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मंडलों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बहत लाभकारी होने वाला है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि भाजपा कार्यकर्ता मंडल अंतर्गत प्रत्येक गांव के घर-घर जाकर महिलाओं को स्वास्थ्य शिविर में आने के लिए मोटिवेशन करें, जिससे जो महिलाएं किसी बीमारी या शारीरिक समस्या से पीड़ित है उनकी जांच कर उपचार किया जा सके। उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति चिंता और सोच को धरातल में उतारने के लिए प्रयत्नशील रहे। *कार्यक्रम का सफल संचालन महामंत्री दीपक छतवानी ने किया कार्यक्रम में एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित एक लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश त्रिपाठी, राकेश शर्मा, मनीष सिंह, भाजपा नेता अशोक तिवारी, धनुषधारी सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह गहवार, धीरज सोनी, सुमित गौतम, बहादुर सिंह पूजा बैगा मंडल अध्यक्ष पाली राधा तिवारी,अमित सिंह, विनय मिश्रा मंडल अध्यक्ष चंदिया पुष्पेंद्र सिंह रघुवंशी, मंडल अध्यक्ष उमरिया ग्रामीण शैलेंद्र कुमार द्विवेदी, नगर मंडल अध्यक्ष नीतू सिंह,राकेश टार्जन,युवा नेता मनीष सिंह, नम्रता यादव सहित काफी संख्या में नगर के प्रबुद्ध जन, व्यापारी, स्वयं सेवी संस्थाओं के सदस्य समाज सेवी और पत्रकार गण और भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






