बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में गाइड प्रशिक्षण के 14 दिवस का कार्यक्रम सफलतापूर्वक हुआ सम्पन्न

उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 4 सितंबर से 17 सितंबर तक आयोजित किए गए गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 197 गाइड्स को वन्यजीव संरक्षण, इको टूरिज्म, व्यक्तित्व विकास, प्रभावी संवाद कौशल, समय प्रबंधन एवं फील्ड वर्क से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
प्रशिक्षण कुल 7 बैचों में आयोजित किया गया, जिसमें प्रत्येक बैच को दो-दो दिनों का विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से कार्यरत गाइडों को पर्यटकों के बेहतर अनुभव हेतु सशक्त बनाना था। इस दौरान कुल 171 पुरुष एवं 26 महिला गाइड्स ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। पुणे से आए हुए विशेषज्ञ ट्रेनर्स अनुज खरे, राजीव पंडित एवं डॉ. उमेश कृष्णा ने गाइडों को वन्यजीवों का जीव विज्ञान, इको टूरिज्म के सिद्धांत एवं वन्य प्राणियों एवं वनस्पतियों की पहचान सहित अन्य आवश्यक विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
प्रशिक्षण के तहत गाइड्स को बांधवगढ़ के टूरिज्म क्षेत्र में फील्ड विजिट कराकर प्रत्यक्ष अनुभव भी प्रदान किया गया, जिससे उनकी कार्य क्षमता और ज्ञान में उल्लेखनीय वृद्धि हुई।
इस वर्ष का पर्यटन सीजन 1 अक्टूबर से प्रारंभ होगा। इस कार्यक्रम से प्रशिक्षित गाइड्स पर्यटकों को वन्य जीवन के प्रति जागरूकता के साथ बेहतर सेवा देने हेतु तैयार हैं। यह पहल ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराते हुए पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा देगी। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भविष्य में भी प्रशिक्षण आयोजित करें यह मांग समापन समारोह में गाइड्स के द्वारा रखी गई। पुणे से पधारे प्रशिक्षकों ने बताया कि यहां के गाइड्स काफी अनुभवी हैं तथा उन्हें प्रशिक्षण देने का अवसर मिलना उनके लिए भी काफी उत्साहजनक है। समापन समारोह में बांधवगढ़ के उपवनमंडल अधिकारी तथा वन परिक्षेत्राधिकारी भी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






