शिक्षा और जागरूकता से अपराधों में नियंत्रण संभव- उमरिया पुलिस

May 28, 2022 - 11:33
 0  42
शिक्षा और जागरूकता से अपराधों में नियंत्रण संभव- उमरिया पुलिस

उमरिया।  पुलिस अधीक्षक उमरिया श्री प्रमोद कुमार सिन्हा के  निर्देशानुसार तथा अति पुलिस अधीक्षक श्री मती रेखा धर्मेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में श्रीमती भारती जाट उप पुलिस अधीक्षक (महिला सुरक्षा शाखा) तथा महिला थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी एवं उनकी टीम ने चौकी अमरपुर अंतर्गत ग्राम चिल्हारी पंचायत भवन में जनजागरूकता कार्यक्रम के तहत शिक्षा से अपराधों पर नियंत्रण तथा महिला एवं बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों के संबंध में जागरूक किया गया।

          महिलाओ एवं पुरुषों से बात करते हुए उप पुलिस अधीक्षक श्री मती भारती जाट द्वारा बताया गया कि शिक्षा के माध्यम से हम समाज मे घटित होने वाले अपराधों पर अंकुश लगा सकते है तथा इस संबंध में कई आकड़ो द्वारा उन्होंने आमजन को यह समझाने का प्रयास किया। महिला थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी ने महिलाओं एवं बच्चों को गुड टच- बैड टच की जानकारी देते हुए उनके विरुद्ध घटित अपराधों तथा गुड टच, बैड टच के बारे में बताया और बच्चों को समझाया कि वो कैसे किसी व्यक्ति के द्वारा स्पर्श करने पर गुड टच - बैड टच में अंतर समझ सकते हैं और उस अंतर को समझकर अपराधों से कैसे बच सकते है । महिलाओ को उनके बच्चों से बात करनी चाहिए ताकि बच्चे सभी प्रकार की घटनाओं को निडर, निर्भीक और निःसंकोच उन्हें बता सके।
          इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य समाज मे बढ़ रहे अपराधों को नियंत्रित करने तथा कमजोर वर्गों के संवेदनशीलता लाना है । इस कार्यक्रम में अमरपुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अमित पटेल,सउनि देवेंद्र प्रजापति व चौकी का अन्य स्टाफ तथा महिला थाने से मप्रआर खेमा सिंह व ग्राम पंचायत चिल्हारी सरपंच श्री दिनेश कोरी, सचिव श्री शुभदेश श्रीवास्तव, दुर्गा गुप्ता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, अनीता मिश्रा, सरोज कचेर, ज्योति सोनी, रानी कचेर तथा लगभग 70 आमजन व बच्चे उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow