विधायक प्रतिनिधि के अनर्गल हस्तक्षेप पर बिफरे कांग्रेस पार्षद
उमरिया। नगर पालिका परिषद उमरिया की पहली बैठक हंगामेदार रही। सूत्रों के मुताबिक बैठक में विधायक प्रतिनिधि शंभूलाल खट्टर द्वारा अनाधिकृत रूप से एजेंडे के अतिरिक्त अनर्गल चर्चा के साथ ही बेजा हस्तक्षेप किया जा रहा था। इतना ही नहीं निर्वाचित प्रतिनिधि न होने के बावजूद वे मत विभाजन में हिस्सा लेने की कोशिश कर रहे थे। जिस पर कांग्रेस पार्षदों ने आपत्ति जताई। उनका कहना था कि जनता ने जिन पार्षदों को चुना है, केवल उन्हें ही मत विभाजन में भाग लेने का अधिकार है।
उन्होंने बताया कि विधायक प्रतिनिधि को विधायक की अनुपस्थिति में अध्यक्ष की अनुमति से केवल सुझाव देने का ही अधिकार है, परंतु वे पार्षदों की बजाय खुद ही बात-बात में दखल दे रहे थे। उनका इस तरह स्वयं को भाजपा पार्षद दल का नेता मनोनीत करना अनुचित है।
What's Your Reaction?