बड़ा तालाब के पास हथियारबंद बदमाशों का तांडव, ज्वेलरी कारोबारी से लूटकर हुए चंपत

Jan 11, 2026 - 23:19
 0  13
बड़ा तालाब के पास हथियारबंद बदमाशों का तांडव, ज्वेलरी कारोबारी से लूटकर हुए चंपत

उमरिया।  इंदवार थाना क्षेत्र की अमरपुर चौकी अंतर्गत बड़ा तालाब के पास शनिवार की रात करीब 7 बजे हथियारों से लैस नकाबपोश बदमाशों ने लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है।  पीड़ित की पहचान पुरुषोत्तम उर्फ जग्गी पिता फूलचंद सोनी उम्र करीब 43 वर्ष निवासी सोनी मोहल्ला अमरपुर के रूप में हुई है, जो सेंट्रल ग्रामीण बैंक के समीप स्थित अपनी ज्वेलरी दुकान का संचालक बताया जा रहा है।

          खबर है कि कारोबारी शाम के समय दुकान बंद कर सोनी मोहल्ला स्थित अपने घर की ओर जा रहा था।  जैसे ही वह बड़ा तालाब के पास पहुँचा, पहले से घात लगाए बैठे हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने उसे घेर लिया।  बदमाशों ने हथियारों की मदद से कारोबारी को जान से मारने की धमकी देते हुए ज्वेलरी से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए।  हैरानी की बात यह है कि यह पूरी वारदात पीड़ित की दुकान से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई, जिससे पूरा परिवार खासा दहशत में है।  वारदात की सूचना मिलते ही देर रात ही पुलिस हरकत में है, बदमाशों को गिरफ्त में लेने गहन जांच शुरू कर दी।  बदमाशों की तलाश में आसपास के इलाकों में पुलिस सघन सर्चिंग अभियान चला रही है, वहीं संभावित आरोपियों तक पहुँचने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

          इस पूरे वारदात को जिस तरह बदमाशों ने अंजाम दिया है, उससे साफ है कि बदमाश कई दिनों से कारोबारी की रेकी कर रहे थे और तय समय पर वारदात को अंजाम दिए है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow