पुलिस अधीक्षक ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए दिशा निर्देश

Sep 1, 2024 - 10:28
Sep 3, 2024 - 14:53
 0  40
पुलिस अधीक्षक  ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण,  सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए दिशा निर्देश

उमरिया।  जिले के स्वास्थ्य केन्द्रो पर कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू द्वारा जिला अस्पताल उमरिया का निरीक्षण किया गया। जिला अस्पताल के संपूर्ण परिसर, सीसीटीवी कक्ष का भ्रमण व निरीक्षण कर जिला अस्पताल प्रबंधन व चिकित्सक गणो के साथ चर्चा करते हुये अस्पताल परिसर के महत्वपूर्ण स्थानो पर जहां पर सीसी टीवी कैमरे नही लगे है, खासकर सीढ़ियो पर सीसी टीवी कैमरे लगवाने, संपूर्ण परिसर एवं अस्पताल के सभी स्थानो पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था, हाई क्वालिटी व नाईट विजन वाले सीसी टीवी कैमरे कम से कम 30 दिन के स्टोरेज बैकअप के साथ लगाने जैसे महत्वपूर्ण कार्य कराने हेतु दिशा निर्देशित दिया गया ।

          अस्पताल में किसी भी तरह कार्य में लापरवाही न हो जिससे कि कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो, इस पर भी विशेष रूप से चर्चा की गई । पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू द्वारा उपस्थित एसडीओपी नागेन्द्र सिंह, एवं थाना प्रभारी कोतवाली बालेन्द्र शर्मा व पुलिस सहायता केन्द्र जिला अस्पताल उमरिया को सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने एवं कानून व्यवस्था की स्थिति को सम्हालने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow