रेत का अवैध परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर चढ़े फारेस्ट विभाग के हत्थे, ट्रैक्टर जप्त-चालक गिरफ्तार
उमरिया। जंगल से रेत उत्खनन पर फारेस्ट टीम ने दबिश दी है,इस मामले में फारेस्ट टीम ने रेत से भरे दो ट्रैक्टर एवम चालको के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की है। बताया जाता है कि स्थानीय रेत माफिया कटर्रा नाला से रेत उत्खनन कर अवैध परिवहन कर रहे थे,इस बीच वन मंडल फारेस्ट टीम को मुखबिर द्वारा जानकारी मिली,जिसके बाद उमरिया वन परिक्षेत्राधिकारी सिद्धार्थ सिंह की अगुवाई में टीम गठित की गई और कार्यवाही की गई है।मामले को लेकर वन परिक्षेत्राधिकारी ने बताया कि वन क्षेत्र से अवैध रेत उत्खनन एवम परिवहन पर कार्यवाही की गई है। जिसमे रेत से भरे दो ट्रैक्टर जपत किये गए है। इनके अलावा ट्रैक्टर चालक आरोपी बिहारी पिता आधार सिंह ग्राम छटन एवम रामपाल पिता बब्बू बैगा ग्राम भरहुत को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों ट्रैक्टर बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व धमोखर वन परिक्षेत्र के सीमा से सटे करकेली बीट आरएफ 683 से जपत किये गए है।
कार्यवाही के दौरान वन परिक्षेत्राधिकारी सिद्धार्थ सिंह, एसके महोबिया, अभिषेक पांडेय, मुनीन्द्र त्रिपाठी, मुराद खान, विश्वजीत पटेल, उमाशंकर, धर्मेश, उमेश मौजूद रहे।
बरसात के दिनों में क्षेत्रीय स्तर पर रेत माफिया जमकर सक्रिय है, वर्षा काल मे अधिकृत ठेकेदार के द्वारा चिन्हित नदियों से रेत की वैध निकासी पूर्णतः बन्द है, जिसका लाभ क्षेत्रीय माफिया तेज़ी से उठा रहे है,और क्षेत्रीय नदी नालों को खोखला कर करीब 6 से 7 हजार प्रति ट्राली के हिसाब से अवैध रूप से रेत विक्रय कर रहे है।
What's Your Reaction?