आपसी भाईचारा के साथ मिलजुलकर मनाये त्यौहार, थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

Sep 5, 2024 - 22:39
 0  45
आपसी भाईचारा के साथ मिलजुलकर मनाये त्यौहार, थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

उमरिया।  पुलिस थाना परिसर उमरिया में आज श्री गणेश उत्सव और ईदमिलादुन्नबी का पर्व मनाने हेतु शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। ज्ञात हो कि 7 सितम्बर से श्री गणेश उत्सव प्रारंभ होगा जो दस दिनों तक भगवान श्री गणेश जी की आराधना के साथ आगामी 17 सितम्बर को श्री गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया जावेगा। इसके अलावा आगामी 16 सितम्बर को ईदमिलादुन्नबी का पर्व मनाया जाएगा। इस दौरान विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मस्जिदों से मुस्लिम समुदाय द्वारा जुलूस निकाला जायेगा जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए निर्धारित स्थल पर जुलूस का समापन होगा।

          बैठक में उपस्थित एसडीओपी नागेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार किया जाय। उन्होने बताया कि गणेश विसर्जन का जुलूस सायं 7 बजे से निकलेगा। जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए निर्धारित विसर्जन स्थल पर श्री गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन होगा। उन्होंने कहा कि जुलूस मे धार्मिक गाने ही बजाए जाए और चल समारोह मे नशा का सेवन न करे। नायब तहसीलदार ने कहा कि त्योहारों के दौरान पुलिस एवं चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। सडक, पानी, सफाई तथा प्रकाश व्यवस्था को दुरूस्त रखने की जिम्मेदारी नगर पालिका को सौपी गई है।

          थाना प्रभारी बालेन्द्र शर्मा ने बैठक में मौजूद सभी जनों से कहा कि शांति समिति की बैठक में लिए गए निर्णयो का पालन करते हुए परम्परा अनुसार आपसी भाईचारा के साथ सौहाद्रपूर्ण तरीके से पर्व मनाये।

          इस अवसर पर नायब तहसीलदार विनोद कुमार वर्मा, एसडीओपी नागेन्द्र प्रताप सिंह, थाना प्रभारी बालेन्द्र शर्मा, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, नपा उपाध्यक्ष अम्रतलाल यादव, पार्षद सविता सोंधिया, पार्षद अशोक गोटियां, उमा महोबिया, स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे, ध्रुव सिंह, संजय तिवारी, नीरज चंदानी, सदर इदरीश खान, मो.आजाद, अफसर अली राही, शेख जाहिद, मो. नईम, सहित पुलिस स्टाप व काफी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow