कबाड़ से जुगाड कर नगर पालिका ने नगर के विभिन्न वार्डो को सजाया संवारा
उमरिया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्वच्छता मिशन के लक्ष्यों को पूरा करने हेतु नगर पालिका उमरिया द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे है। नगर के विभिन्न वार्डो की साफ सफाई, नालियो की सफाई के साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता जागरूकता अभियान, घर घर कचरा संग्रहण तथा जिन स्थानों पर कचरा संग्रहण हो रहा था उन्हें चिन्हित कर कबाड से जुगाड तकनीक अपनाकर सजानें संवारनें का कार्य किया गया है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी एस के गढ़पाले ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत विश्व के सबसे बड़े सर्वेक्षण स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 मे नगर पालिका परिषद उमरिया थ्री स्टार के लिए भाग ले रहा है ।
नगर में रिफ्यूज अर्थात उपयोग के बाद बेकार कचरे का उपयोग करने हेतु रिसायकिल करके रियूज लायक बनाया गया है। थ्री आर तकनीक का उपयोग करते हुए नगर के विभिन्न वार्डो को संजानें संवारनें से अब लोग स्वच्छता के महत्व को समझ रहे है तथा स्वच्छता अभियान में सहभागी बन रहे है। गत वर्ष नगर पालिका उमारिया, रीवा- शहडोल संभाग मे स्वच्छता मे (अपनी जनसंख्या 25 से 50 हज़ार रैंक) नबर एक रैंक, प्रदेश मे 13 वां स्थान, तथा पूर्वी पाश्चिम जोन मे 77 वीं रैंक मे था और प्रेरक दौड़ प्रतियोगिता मे नगर पालिका उमरिया ने गोल्ड प्राप्त किया था, इस वर्ष नगर पालिका उमरिया का लक्ष्य जीएफसी मे स्टार लाने का लक्ष्य है।
What's Your Reaction?