मोटर व्हिकल एक्ट का स्कूलों में पालन कराने अशासकीय शाला संचालको के साथ यातायात थाना में SDOP की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न

Nov 1, 2025 - 22:59
 0  24
मोटर व्हिकल एक्ट का स्कूलों में पालन कराने अशासकीय शाला संचालको के साथ यातायात थाना में SDOP की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न

उमरिया।  यातायात नियमों का अक्षर सह पालन हेतु जिला में दिनांक 1 नवंबर समय करीब 1 बजे जिला मुख्यालय यातायात थाना में आशासकीय स्कूल संचालकों एवं SDOP डॉ.नागेंद्र प्रताप सिंह कोटवाली थाना प्रभारी एम.एल.मरावी यातायात थाना प्रभारी सी.के.तिवारी के नेतृत्व में बैठक सम्पन्न हुई।  इस दौरान सभी प्राइवेट स्कूल संचालको को हिदायत दी गई की जितने भी स्कूलों से वाहन बच्चों को लाने लेजाने का कार्य कर रहे हैं।  उनको अक्षर सह मोटर व्हिकल एक्ट (यातायात नियमों) का पालन करना होगा।

          स्कूली बसों में छमता के अनुसार ही बच्चे बैठाएं, सी.सी.टी.वी.कैमरा लगा होना अति आवशयक है चालक, परिचालक का बैध, लाइसेंस हो, ड्राइवर वाहन चलाते समय शराब न पिया हो, बसों फास्टेट बॉक्स, अग्निशामक यंत्र, एवं एमरजंसी गेट के सामने सीट न लगी हो ऐसे ही विभिन्न गतिविधियों का पालन करना होगा वहीं यातायात पुलिस के द्वारा आज सभी स्कूल संचालको को साफ शब्दों में हिदायत दी गई है, कल से जिला मुख्यालय में हर चैौक चौराहों में एवं स्कूल जाकर स्कूल वाहनों की चैकिंग की जायेगी वहीं नियम विरुद्द पाए जाने पर ठोस चलानी कार्यवाही की जाएगी ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow