रानी दुगार्वती भवन मे संगम रोजगार मेला संपन्न

उमरिया। रानी दुर्गावती सामुदायिक भवन उमरिया में संगम रोजगार मेले का आयोजन किया गया । मेले में मोबाइल पेय, रिलायंस निप्पोन, प्रगतिबायोटेक तथा एलआईसी उमरिया की कंपनी ने भाग लिया । मेले में 75 बेरोजगार युवक युवतियों ने अपना पंजीयन कराया ।
मेले के माध्यम से मोबाइल पेय में 13 युवको को, रिलायंस निप्पोन में 4 युवको को, प्रगतिबायोटेक में 3 युवको को तथा एलआईसी में 14 युवको को रोजगार उपलब्ध कराया गया । मेले में सहायक संचालक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र अमन दुबे, जिला रोजगार कार्यालय से एस के कोरी, मुकेश दुबे उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






