अधिवक्ताओं ने मनाया सिविल कोर्ट का स्थापना दिवस-उठाई एडीजे कोर्ट के संचालन की मांग

Apr 1, 2025 - 22:20
 0  45
अधिवक्ताओं ने मनाया सिविल कोर्ट का स्थापना दिवस-उठाई एडीजे कोर्ट के संचालन की मांग

उमरिया / मानपुर।  मानपुर में अधिवक्ताओं ने आज सिविल न्यायालय के संचालन की आठवीं वर्षगांठ मनाते हुए यहां पर एडीजे कोर्ट के संचालन की मांग उठाई है।  बता दें कि सिविल न्यायालय मानपुर के स्थापना दिवस के अवसर पर मानपुर न्यायालय प्रांगण में अधिवक्ताओं ने आज न्यायालय की आठवीं वर्षगांठ मनाई।

          इस अवसर पर मानपुर मुख्यालय में न्यायालय संचालित कराने हेतु किए गए कठिन संघर्ष करने वाली अधिवक्ताओं की टीम की अगुवाई करने वाले तहसील अधिवक्ता संघ के तत्कालीन अध्यक्ष कुसलेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि मानपुर में सिविल कोर्ट की स्थापनाहेतुकी हमारे द्वारा क्रमिक अनशन भूख हड़ताल और आमरण अनशन तक किया गया जिसमें सभी अधिवक्ताओं ने पूर्ण रूपेण सहयोग किया तब जाकर हमें और क्षेत्रवासियों को इस न्यायालय की सौगात मिल पाई।  आज मानपुर न्यायालय की स्थापना के 8 वर्ष पूरे हो चुके हैं जिसके लिए हमारी टीम ने कठिन संघर्ष किया जिसके परिणाम स्वरुप ही हम सबको न्यायालय की सौगात मिल सकी है, जिसका स्मरण करते हुए आज बाकायदा केक काटकर न्यायालय की स्थापना की वर्षगांठ मनाई जा रही है।

          इस अवसर पर उन्होंने समस्त साथी अधिवक्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अब हमारे संघर्ष की अगली कड़ी मानपुर में एडीजे कोर्ट का संचालन कराना है आज हम सब यह संकल्प लेते हैं कि इस हेतु रूपरेखा बनाकर अपनी इस मांग को मूर्त स्वरूप प्रदान करेंगे जिसके लिए सभी अधिवक्ता साथी अब कमर कस लें ताकि शीघ्र ही हमें हमारे लक्ष्य की प्राप्ति हो सके और एडीजे कोर्ट का संचालन मानपुर में हो सके इस अवसर पर श्री तिवारी सहित अनिरुद्ध मिश्रा बृजेश द्विवेदी राजेश शुक्ला अजय द्विवेदी राम गरीब चौधरी शिवशरण पटेल श्रद्धा द्विवेदी अरविंद चतुर्वेदी राम सजीवन पाल नागेंद्र पटेल मुन्नालाल बाबूराम हीरालाल सूर्या आदि अधिवक्ता गण मौजूद थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow