बाबा साहब अंबेडकर की जयंती को लेकर 3 तारीख को भाजपा की बैठक आशुतोष अग्रवाल

Apr 1, 2025 - 22:14
 0  13
बाबा साहब अंबेडकर की जयंती को लेकर 3 तारीख को भाजपा की बैठक आशुतोष अग्रवाल

उमरिया। भाजपा संगठन के आगामी कार्यक्रमों को लेकर 3/4/25 को भाजपा कि बैठक में 6 अप्रैल को भाजपा स्थापना दिवस और 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। बैठक का नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल ने किया। बैठक मे विधायक ज़िला बैठक - अपेक्षित श्रेणी- मण्डल अध्यक्ष,पूर्व ज़िलाध्यक्ष, ज़िला पदाधिकारी तथा इसके ऊपर के सभी दायित्ववान, सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक ,मोर्चों के ज़िला अध्यक्ष व महामंत्री एवम् इसके ऊपर के दायित्ववान, नगर पालिका/ नगर परिषद/ज़िला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष/जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

          जिलाध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा के हर बूथ और शक्ति केंद्र को लेकर जनता, समाज और संगठनों से संवाद करना है। इसकी आवश्यकता के बारे में जानकारी देना है। 6 अप्रैल को भाजपा स्थापना दिवस और 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती को भी हर बूथ और शक्ति केंद्र पर धूमधाम से मनाना है।  कि संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे सभी पदाधिकारियों को मिलकर पूरा करना है। सभी को अपने-अपने बूथ और शक्ति केंद्रों पर जाकर कार्यक्रमों की तैयारी अभी से शुरू करनी है। बैठक में सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow